loading...

वैम्पायर गर्ल को मिलता है सुकून जब पीती है अपने "ब्वॉयफ्रेंड" का खून,...

नर्इ दिल्ली। आपने किस्से कहानियों में ऎसी महिलाओं के बारे में सुना होगा जो कि वैम्पायर होती हैं और इंसानों का खून पीती हैं। हम आपको रियल लाइफ की वैम्पायर वुमैन के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि अपने ब्वॉयफ्रेंड का खून पीती है। ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड निवासी 38 वर्षीय जॉर्जिना कॉन्डन खुद को रियल लाइफ वैम्पायर बताती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि वह इंसान का खून पिए बिना नहीं रह पाती। 
जार्जिना का कहना है कि उसे अपने ब्वॉयफ्रैंड का खून पीने से सुकून मिलता है। जार्जिना हर हफ्ते अपने ब्वॉयफ्रेंड का खून पीती है। जार्जिना का कहना है कि जब वह 12 साल की थी तो वह वैम्पायर डायरी और ट्रू लव जैसी फिल्में देखा करती थी। इन फिल्मों को देखकर उसे भी खून पीने की इच्छा होती थी। जार्जिना जब 17 साल की हुई तो उसे एक लड़की से मिली। उस लड़की ने कई दिनों तक जार्जिना को अपना खून पिलाया।


जार्जिना का कहना है कि बाद में उसकी जिंदगी में कई और लोग आए जो उसे अपना खून पिलाने को तैयार थे। एक इवेंट के दौरान जार्जिना की मुलाकात जमाएल नाम के व्यक्ति से हुई। दोनों में प्यार हो गया। जार्जिना के ब्वॉयफ्रेंड को सीरिंज और चाकू से काफी डर लगता है। इसके बावजूद जार्जिना अपने ब्वॉयफ्रेंड के शरीर से सिरिंज से खून निकालती है और पीती है। डर लगने के बावजूद भी वह जार्जिना को अपना खून पिलाता है।
हालांकि जोर्जिया बहुत सारी बीमारियों की शिकार हैं। उन्हें एनिमिया के साथ थैलेसीमिया है। इसकी वजह से उन्हें खून का टेस्ट अच्छा लगता है। इतना ही नहीं वैम्पयार की तरह धूप में जाने से उन्हें तकलीफ होती है। इससे पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके है। जैसे अमरीका के माइकल वैचमाइल अपनी गर्लफ्रेंड का खून पीते हैं। ब्रिटेन में रहने वाले बेनिन गॉफ और ड्रवेन एक दूसरे के खून की प्यास बुझाते हैं।

loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: