
एक शादीशुदा शख्स ने एक युवती पर जबरन सेक्स करने और फिर ब्लैकमेलिंग कर लाखों रुपये ऐंठने का आरोप लगाया है। जब उसने और रुपये देने से मना कर दिया तो युवती ने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवा दिया। कड़कड़डूमा जिला अदालत की अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश रूबी अल्का गुप्ता ने जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए पुलिस को इन आरोपों की जांच करने और 30 अगस्त को रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है।
मामला उत्तर पूर्वी जिले के न्यू उस्मानपुर इलाके का है। अदालत ने जांच पूरी न होने से पहले तक दुष्कर्म के आरोपी शख्स को गिरफ्तार न करने का निर्देश जारी किया है। बचाव पक्ष के अधिवक्ता एनके सिंह भदौरिया के अनुसार युवती ने पहले उनके मुवक्किल को धमका कर सेक्स के लिए मजबूर किया और फिर उसकी सीडी बना ली।
युवती और उसका भाई उनके मुवक्किल को काफी समय से ब्लैकमेल कर रहे हैं और करीब डेढ़ लाख रुपये उनसे ऐंठ चुके हैं। जब उनका मुवक्किल पैसे नहीं दे सका तो 100 दिन बाद उसके खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवा दिया। युवती और उसके भाई ने जो सीडी बनाई है वह उनके मुवक्किल के पास है और उसकी जांच होनी अभी बाकी है।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: