नई दिल्ली। जरा सोचिए कि कोई व्यक्ति टॉयलेट यूज करने जाए और टॉयलेट सीट का ढक्कर उठाते ही उसमें से जहरीला सांप निकल आए तो उसकी क्या हालत होगी। दरअसल अमरीका के टेक्सास में हाल ही एक ऐसी घटना सामने आई। यहां टॉयलेट में से सांप निकलने के बाद परिवार वाले बेहद डर गए। घटना के वक्त परिवार में से मां और बेटे ही घर पर थे। पिता ऑफिस में थे। सुबह जब इसाक ने टॉयलेट का ढक्कन खोला तो चिल्ला पड़ा क्योंकि टॉयलेट में जहरीला सांप बैठा था।
यह अमरीका में पाया जाने वाला रैटल स्केन था। इसके बाद जब बेटे ने मां को टॉयलेट में सांप होने की बात बताई तो वो भी दंग रह गई। फिर पड़ोसियोंं की मदद से किसी तरह सांप को टॉयलेट से निकालकर मार दिया गया। हालांकि जब शाम को बच्चे के पिता घर लौटे तो उन्होंने सारी बात बताई। पिता ने सावधानी के लिए सांपों पर रिसर्च करने वाली संस्था को बुला लिया। टीम यह पता लगाने में जुट गई कि आखिर टॉयलेट में सांप आया कहां से।
इसी के चलते टीम ने टॉयलेट, बाथरूम और टॉयलेट की पाइपों की जांच शुरू की। इस दौरान उन्हें एक तहखाना मिला, जहां एक दो नहीं बल्कि 24 रैटल स्नेक मौजूद थे। यह देखकर तो वहां हर कोई दंग रह गया। फिर क्या था सांपों को पकडऩे का काम शुरू किया गया। करीब 3 घंटे की कोशिशों के बाद 24 रैटल स्नेक पकड़े गए। अमरीका में पाए जाने वाला रैटल स्नेक सबसे जहरीले सांपों में से एक है।
0 comments: