loading...

अजीबोगरीब मामला, जब किस करने के दौरान लड़की की मौत हुई देखिये...



नई दिल्ली। प्यार में डूबे कपल्स के लिए एक दूसरे का साथ काफी मायने रखता है। सबसे छुपते-छुपाते जब दोनों को अकेले में मिलने का मौका मिले तो इससे ज्यादा खुशी का मोमेंट दोनों के लिए और कुछ भी नहीं हो सकता। लेकिन क्या हो जब प्यार के ये मोमेंट्स ले लें उनकी जान? आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसा ही एक अजीबोगरीब मामला, जब किस करने के दौरान लड़की की मौत हुई..... 

UK की रहने वाली 18 साल की जेम्मा बेंजामिन को अपने कॉलेज में पढ़ने वाले डेनियल से प्यार हो गया। दोनों एक दूसरे को काफी पसंद करने लगे थे। इस कपल ने अपना पहला मेकआउट (किस) सेशन एन्जॉय करना शुरू ही किया था कि तभी जेम्मा बेंजामिन की हालत बिगड़ने लगी।


पहले किस के बाद ही जेम्मा की तबियत बिगड़ने लगी और डेनियल के सामने ही उसने दम तोड़ दिया। दरअसल, जेम्मा काफी एक्ससाइटेड हो गई थीं, जिसकी वजह से उन्हें हार्ट अटैक आ गया।
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: