मॉस्को। रूस की रहने वाली एक मॉडल इन दिनों इंटरनेट सेंसेशन बनी हुई। इसकी वजह उसकी बॉडी शेप है, जो अमेरिकी मॉडल व एक्ट्रेस किम कार्दशियन की तरह है।


अनस्तासिया क्वित्को ने कहा कि ये जानकर अच्छा लगता है कि लोग मेरी तुलना किम कार्दशियन से कर रहे हैं। बता दें कि क्वित्को ने कोई प्लास्टिक सर्जरी नही करा रखी है।


उनका का बस्ट 37.4 इंच, कमर 24.8 इंच तथा हिप्स 41.3 इंच है। वहीं, किम का बस्ट 38 इंच, कमर 26.5 इंच तथा हिप्स 42 इंच है। क्वित्को ने कई मैगजीन्स और ब्रांड्स के लिए हॉट फोटोशूट करवाएं हैं।
0 comments: