नई दिल्ली। एक बहादुर डॉगी ने तेज बहती नदी में गिरे अपने दोस्त को खींचकर बचा लिया। अर्जेंटीना के कोरडोबा में हुई घटना में एक काले रंग डॉगी लकड़ी का डंडा पकड़ने के चक्कर में गिर गया।लेकिन ऐनमौके पर एक अन्य डॉगी ने उसके मुंह में दबी लकड़ी को पकड़ लिया जिससे काले रंग का डॉगी लटक गया और वह धीरे-धीरे चट्टान पर आ गया। अगर वह डॉगी डूबते दोस्त की लकड़ी नहीं पकड़ा तो वह डूब जाता।इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दोनों ही डॉगी सुरक्षित हैं।
एक बहादुर डॉगी ने तेज बहती नदी में गिरे अपने दोस्त को खींचकर बचा लिया जानिए....
in
Khas News
0 comments: