नई दिल्ली। भारत में ग्रामीण महिलाएं न सिर्फ सैनेटरी उत्पादों तक पहुंच और इसे खरीदने की क्षमता जैसे मुद्दों के कारण, बल्कि मासिक धर्म से जुड़ी गलत धारणाओं और अंधविश्वासों के कारण भी परेशानियों का सामना कर रही हैं।
कुछ अन्य महिलाओं का विश्वास है कि यदि किसी ने आपके द्वारा इस्तेमाल किए गए पैड पर पैर रख दिया तो परिवार में किसी की मौत हो जाएगी।” उन्होंने कहा, ”इस विषय को लेकर गलत धारणाओं के कारण महिलाएं अक्सर स्वच्छ सैनिटरी पैड के विकल्प के रूप में सूखी पत्तियां, राख और समाचार पत्र जैसी असुरक्षित सामग्रियों का इस्तेमाल करती हैं।” उन्होंने कहा, ”कई महिलाएं नहीं जानती कि व्यवहार खतरनाक होते हैं और संक्रमण और दीर्घकालिक स्वास्थ्य समस्याएं पैदा कर सकते हैं।” तमिलनाडु
में कोयम्बटूर के एक स्कूल से किसी समय पढ़ाई छोड़ चुके, मुरुगननथम ने महिलाओं को अपने मासिक धर्म के दौरान अपने ही घर में संर्घाा करते हुए देखकर 12 साल पहले सस्ती सैनिटरी पैड बनाने वाली मशीन का अविष्कार किया और उसके बाद से ही वह ग्रामीण भारत में मासिक धर्म को लेकर पारंपरिक अस्वच्छ प्रथाओं में परिवर्तन लाने के लिए अभियान चला रहे हैं। उन्होंने इसे ‘मौन गुलाबी क्रांति’ का नाम दिया है।
आईजीएनसीए में काफी संख्या में मौजूद दर्शकों, जिनमें अधिकतर स्कूली बच्चे थे, को मुरुगननथम ने नवाचार पर एक महत्वपूर्ण संदेश दिया, ”अवसरों के लिए इंतजार कर अपना समय बर्बाद नहीं करें, बल्कि समाज में मौजूद समस्या का पता लगाएं और उसके समाधान की तलाश करें।” आईजीएनसीए राष्ट्रीय स्वच्छ भारत अभियान का समर्थन कर स्वच्छता के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए आयोजनों की एक श्रृंखला का आयोजन कर रहा है।
0 comments: