loading...

बीच सड़क लड़की से मोबाइल नंबर मांगना एक लड़के को भारी पड़ा....


बांदा. यूपी के बांदा जिले में लड़की पर कमेंट करना और मोबाइल नंबर मांगना एक लड़के को भारी पड़ गया। लड़की ने सड़क पर ही उसे कॉलर पकड़कर थप्पड़ बरसाने शुरू कर दिए, जिसके बाद लड़का कान पकड़कर माफी मांगने लगा। घटना की वहां मौजूद एक शख्‍स ने वीडि‍यो बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है! 
क्‍या है पूरा मामला...
मामला बांदा शहर के मोहल्ला कटरा का है। गुरुवार की दोपहर एक लड़की बाजार से आ रही थी। रास्‍ते में सड़क किनारे साईकिल में सवार मनचले ने उस पर कमेंट किया और मोबाइल नंबर मांगा। बस फिर क्या था, लड़की ने झट से मनचले लड़के को कॉलर पकड़कर खींच लिया और थप्पड़ बरसाने लगी। काफी देर बाद इस लड़के के माफी मांगने के बाद लड़की का गुस्सा शांत हुआ और उसने मनचले को छोड़ दिया।

loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: