
सेंट्रल रूस के कजान शहर में लड़कियों के एक समूह ने अजीब हरकत की। रात के वक्त सिर्फ इनर वियर्स में ये लड़कियां सड़क से आने-जाने वाली गाड़ियों को रोककर लोगों से कपड़े खरीदने के लिए पैसे मांगने लगीं। पूरे वाकये को एक राहगीर ने अपने स्मार्टफोन पर शूट कर लिया जिसमें लड़कियां हर गाड़ी वाले से 100 रूबल की मांग करती दिख रही हैं।
खबरों के मुताबिक, इस स्टंट में 7 नौजवान महिलाएं शामिल थी। महिलाओं के इस अजीब व्यवहार के पीछे की वजह भी काफी अजीब है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक यह सभी महिलाएं एक वर्कशॉप में हिस्सा ले रही थी जिसका मकसद यह सिखाना था कि शादी करने के लिए किस तरह का व्यवहार करना चाहिए। महिलाओं ने इस तीन दिवसीय वर्कशॉप में हिस्सा लेने के लिए 25,000 रूबल्स चुकाए थे।
0 comments: