loading...

OMG : 40 साल से नहीं "मुस्कुराई है यह महिला जानिए....

नई दिल्ली। महिलाएं खूबसूरत दिखने की चाह में कुछ भी करने को तैयार हो जाती हैं ऐसे में इस महिला की तो तारीफ करनी होगी क्योंकि इसने पिछले 40 साल से हंसना ही छोड़ दिया है।
इसकी वजह ये है कि अगर ये हंसेंगी तो इनके चेहरे पर झुर्रियां आ जाएंगे जिससे इनकी उम्र ज्यादा दिखेगी। इस वजह से ये कभी नहीं मुस्कुराती हैं। 
इस महिला का नाम Tess Christian है और इनकी उम्र 50 साल है। 
महिला जब 10 साल की थी तभी से मुस्कुराना बंद कर दिया था। जब इसकी बेटी का जन्म हुआ तब भी ये नहीं मुस्कुराई थी।
महिला ने बताया कि जब उनका बेटा Stevie पैदा हुआ तब उन्हें बहुत खुशी थी लेकिन मुस्कुराना जरूरी नहीं समझा था। उसने बताया कि ऐसा करने से वो ज्यादा जवान दिखती हैं।
महिला बताती है कि उनका ये फॉर्मुला किसी क्रिम या फेसियल किट की तुलना में नेचुरल है।
चेहरे की झुर्रियों को नियंत्रित करने का ऐसा अनोखा तरीका तो पहले किसी महिला या पुरूष ने नहीं अपनाया होगा।

loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments: