
इफ्तार वाला मुख्यमंत्री गया, और नवरात्री वाला मुख्यमंत्री आ गया है
अच्छे दिनों की शुरुवात हो चुकी है
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने यूपी की सभी शक्तिपीठों में 24 घंटे बिजली पानी और मेडिकल सुविधाओं का आदेश दिया है, और साथ ही साथ कोताही बरतने पर प्रशासन के खिलाफ कारवाही की भी बात की है
सभी मंदिरों की साफ़ सफाई भी प्रशासन करेगी
बता दें की यूपी में बहुत से शक्तिपीठ है, जहाँ पर 24 घंटे बिजली नहीं होती थी, अखिलेश यादव झूठ बोलते थे की पुरे यूपी में बिजली है, पर असल में बिजली केवल मस्जिद मदरसों में थी, मजारों में थी
पर योगी सरकार के आने के बाद से ही हिन्दुओ का भी विकास शुरू हुआ है
और इसके साथ सबका साथ सबका विकास वाला नारा भी पूरा किया जा रहा है, और उसी के तहत योगी आदित्यनाथ जी ने शक्तिपीठों और मुख्य मंदिरों में 24 घंटे बिजली पानी के आदेश जारी किये है
बता दें की पिछले ही दिनों योगी आदित्यनाथ जी ने मानसरोवर भवन की भी घोषणा की थी
पिछली सरकार ने केवल हज हाउस बनवाया था, पर योगी जी ने आकर सबका विकास किया
अच्छे दिनों की शुरुवात हो चुकी है, और इसी कारण देश और समाज विरोधी तत्व योगी आदित्यनाथ जी का विरोध भी कर रहे है
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: