
कोई कुछ भी है, पर भारत के सबसे अच्छे दिन हमे तो लग रहे है
क्योंकि प्रधानमंत्री भी भगवा और मुख्यमंत्री भी भगवा
जी हां नवरात्री की शुरुवात हो चुकी है, और प्रधानमंत्री मोदी भी 9 दिनों तक उपवास रखते है
और मुख्यमंत्री भी 9 दिन लगातार उपवास रखते है
यानि PM भी भगवा CM भी भगवा, दोनों का 9 दिन व्रत
इस से पहले इफ्तार पार्टी वाले प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बहुत आये, ये सच में भारत के अच्छे दिन है की पहली बार एक ऐसा प्रधानमंत्री और एक ऐसा मुख्यमंत्री आया है जो भारतीय परम्पराओं को वरीयता देता है
स्वयं ही उपवास रखता है
सच्चे भारतीयों के लिए ये चीज गर्व की है, अब भारतीय संस्कृति को भी मान मिल रहा है
पहले केवल एक वर्ग को खुश करने की कोशिश की जाती थी, तुष्टिकरण की जाती थी, पर अब हिन्दुओ को भी ऐसा लग रहा है की हां कोई इनकी परम्पराओं के सम्मान करने वाला नेता भी है
देखके ख़ुशी का अहसास होता है PM भी भगवा CM भी भगवा
और हमे तो ख़ुशी हो रही है, वहीँ सेक्युलर तत्व बरनोल खोज रहे है, जो और अधिक हर्ष का विषय है
0 comments: