loading...

सालो से नदी थी सूखी,सिर्फ 2 सैकंड में चारो तरफ हो गया पानी पानी,देखे ये दिल दहला देने वाला ये वीडियो!

धरती पर पानी एक ऐसी वास्तु है जिसके बिना जीवन की कल्पना भी संभव नहीं हैं. तामाम तरह के धार्मिक ग्रंथो में भी जल के महत्त्व को अलग अलग तरह से बताया गया है. लेकिन जब यही जीवन देना वाला जल अपने प्रचंड रूप में आता है तो सबकुछ बदल जाता है  पल भर में पूरा नजारा बदल जाता है.  आपने बाढ़ के बारे सुना होगा देखा भी होगा लेकिन शायद इसके वास्तविक स्वरुप अनजान हो क्यूंकि ये जब आती है तो कुछ भी नहीं छोडती.  आज हम आपके लिए ऐसा वीडियो लाये है जिसको देखकर किसी की भी रूह कांप जाए । इस वीडियो में ऐसा कुछ दिखाया गया है जिसको देखने की जहां तक हमारा मानना है सब इच्छा रखते है लेकिन हम प्रार्थना करते है जल के ऐसे तांडव में कोई ना फसे । इस वीडियो के अनुसार इसमें एक सुखी नदी में मात्र 2 सेकंड में ऐसा जल का सैलाब आया की देखने भर से ह्र्दय गति बढ़ जाए ।

एक खाली और सुखी पड़ी नदी में अचानक से इतना पानी आ जाना वाकई प्रकृति की अपार लीलाओं में से एक माना जा सकता है । हालांकि इस वीडियो की सत्यता का हम दावा नही कर सकते लेकिन इसको सुखी पड़ी नदी में मात्र 2 सेकण्ड में आई बाढ़ का दावा करके सोशल मिडिया पर अपलोड किया गया है । जल के तांडव को हम सभी टीवी पर देख चुके है या हम में से कई ऐसे दुर्भाग्यशाली भी होंगे जिन्होंने प्रकृति की इस आपदा को झेल लिया हो लेकिन इस वीडियो में यह बड़ी बारीकी से दिखाया गया है कि जब जल विनाश शुरू करता है तो कैसे शांत रहने वाली नदी भी भयानक और विकराल रुप ले लेती है|



loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments: