जब से उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार आई है तब से उत्तर प्रदेश बदला बदला सा नजर आने लगा है. यहाँ पर लोग इस सरकार से काफी सकारात्मक उम्मीद लगाये हैं और योगी सरकार ने अपने १ हफ्ते के सफ़र में लोगों की आशा को विस्वास में बदला दिया है.
यहाँ के जन प्रतिनिधियों पर हमेशा यही आरोप होता था कि ये लोग सिर्फ चुनव में ही नजर आते हैं और उसके बाद ढूँढने से भी नहीं मिलते लेकिन इस सरकार में ऐसा नहीं होगा. इसके लिए बाकयदा गाइड लाइन जारी कर दी गई हैं. विधायक अब लोगों की समस्याओं को मिटाने के लिए लोगों के बीच दिखेंगे. योगी सरकार आने से अब सरकारी महकमा भी काफी मुस्तैद नजर आ रहा है. इतना ही नही अगर पिछली सरकारों के कामकाज के तरीकों पर नजर डालेंगे तो आपको पता चलेगा कि सभी विधायक अपनी धौंस ज़माने और पैसा बनाने में लगे रहते थे,
हम इस प्लेटफार्म के माध्यम से जो विडियो आपको दिखने जा रहे हैं उससे आपको यकीन हो जायेगा की वास्तव में भाजपा सरकार के काम करने का तरीका अलग ही है. भाजपा विधायक किस तरीके से काम करते हैं. आप देखेंगे कि लोगों की समस्याओं पर कैसे भाजपा विधायक ने तुरंत एक्शन लिया और कार्यवाही की .
0 comments: