आज के समय में योगी एक ऐसे नेता हैं जिनके समर्थक और विरोधी सिर्फ उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में हैं. जब से उन्होंने उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य के मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाली है तभी से सभी लोग अपनी अपनी तरह से उन पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहें हैं.
आजकल योगी के दो कड़े फैसले जमकर चर्चा में हैं एक तो एंटी रोमियो दल और दूसरा अवैध बूचड़खाने. अब विरोधियों तो उत्तर प्रदेश में पूरी तरह से पस्त हो चुके हैं लेकिन भाई उनका काम तो है विरोध करना तो वे तो ऐसा करेंगे ही नहीं वरना जनता तो उन्हें भूल जाएँगी और कभी गाहे बगाहे याद भी कर लिया करेगी तो उससे कोई फर्क भी नहीं पड़ने वाला.
अब बात करते दोनों मामलो की तो एक मामला तो चूँकि नैतिकता से है तो इसलिए फजीहत से बचने के लिए विरोधी इस पर ज्यादा हाय तौबा नहीं मचा रही हैं लेकिन बूचडखाने के मामले पर विरोधी तरह तरह के भ्रम फैला रहें. अब इन मुद्दों पर तो लाइव डिबेट भी होने लगी है.
हम जो विडियो आपको दिखाने जा रहे हैं वो आज तक की एंकर और कुछ अन्य लोगों का है जो कि डिबेट से पहले ही हो रही चर्चा का है. इसमें कुछ लोग योगी सरकार पर अपने मंतव्य दे रहें हैं और उनका विश्लेषण कर रहे हैं लेकिन चर्चा में जब अंजना ने तर्कों के माध्यम से अपनी बात रखी और योगी की नीतियों को सही ठहराया तो सभी की बोलती बंद हो गई .
जब आप इस विडियो को देखेंगे तो जानेगे की किस तरह विरोधियों को अपने तर्कों के माध्यम से चित किया जाता है .
0 comments: