जियो के प्राइम मेंबर की शुरुआत के बाद अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्यूनिकेशन (आरकॉम) भी डाटा वार में कूद पड़ी है। आरकॉम ने होली के मौके अपने ग्राहकों को शानदार तोहफा देते हुए अब तक का सबसे सस्ता 4G डाटा प्लान लॉन्च किया है।
telecomtalk.info की रिपोर्ट के मुताबिक Joy of Holi ऑफर के तहत सिर्फ 49 रुपये में 28 दिनों की वैधता के साथ 1 जीबी 4जी डाटा मिलेगा। साथ ही 20 रुपये का टॉकटाइम भी मिलेगा। वहीं 2जी डाटा अनलिमिटेड रहेगा। 4जी नेटवर्क पर प्रतिदिन डाटा यूज की कोई सीमा नहीं है। साथ ही सभी नेटवर्क पर 25 पैसे प्रति मिनट वॉयस कॉलिंग रहेगी।

फोटो- telecomtalk.info
99 रुपये वाले प्लान में 2 जीबी 4जी डाटा मिलेगा आरकॉम से आरकॉम पर अनलिमिटेड कॉलिंग है। वहीं 3जी नेटवर्क वाले ग्राहक 99 रुपये में 28 दिनों तक अनलिमिटेड डाटा यूज कर सकेंगे। साथ ही 20 रुपये का टॉकटाइम भी मिलेगा। जबकि 149 रुपये वाले प्लान में आपको 3 जीबी 4जी डाटा मिलेगा। इसमें भी आरकॉम से आरकॉम पर अनलिमिटेड कॉलिंग है। हालांकि ये सभी प्लान नए ग्राहकों के लिए हैं।
0 comments: