
प्रतिष्ठित मैगजीन फोर्ब्स के अनुसार इस साल भारत अमीरी के मामले में दुनियाँ के चौथे नंबर पर पहुँच चुका है. चीन इस मामले में दूसरे नंबर पर आता है. लेकिन कहा जा रहा है कि आने वाले वक्त में भारत ड्रैगन को काफी पीछे छोड़ देगा.
फोर्ब्स का कहना है कि मोजूदा समय में भारत में 100 से ज्यादा अरबपति हैं. फिलहाल इस मामले में अमेरिका सबसे टॉप पर बना हुआ है. फ़ोर्ब्स की इस लिस्ट में इस बार दुनिया के 2,043 अमीरों को जगह मिली है. हैरानी की बात ये है कि इन लोगों की दौलत में इस साल 18 फीसदी का इजाफा हुआ है जिसके चलते पहली बार भारत ने 100 का आंकड़ा भी पार किया है.
फोर्ब्स के अनुसार इस वक्त अमेरिका में सबसे ज्यादा 565 अरबपति हैं. जबकि एक साल पहले इनकी संख्या 540 थी. अमेरिका के बाद दुसरे नंबर पर चाइना आता है. बताया जा रहा है कि इस बार चाइना में 319 अरबपति हैं. 114 अरबपतियों के साथ जर्मनी तीसरे नंबर पर है.
जर्मनी के बाद इस लिस्ट में भारत का नंबर है. इस बार इस लिस्ट में सबसे अमीर व्यक्ति के रूप में अमेरिका के बिल गेट्स, जो कि माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक हैं, उन्हें इस लिस्ट में पहले नंबर पर जगह मिली है है. लगातार 18 वर्षों से दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति रहे विल गेट्स के पास कुल मिलाकर 86 अरब डॉलर की बेशुमार दौलत है.
भारतीयों की और सबसे पहले बात मुकेश अंबानी की कर लेते हैं. फोर्ब्स की लिस्ट में मुकेश अंबानी 33 वें नंबर पर हैं. अंबानी को लेकर फोर्ब्स का कहना है कि इससे पहले तेल और गैस के क्षेत्र में रिलासंय ने अपना जलवा दिखाया और अब टेलिकॉम इंडस्ट्री में भी ये कंपनी लगातार आगे बढ़ती जा रही है. उसके बाद ब्रिटेन में रह रहे हिंदुजा ब्रदर्स को इस लिस्ट में 64वां स्थान हासिल हुआ है.
इसके अलावा पलोंजी मिस्त्री इस लिस्ट में 77वें स्थान पर हैं और उनकी संपत्ति 14.3 अरब डॉलर बताई गई है. इसके अलावा मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी को इस लिस्ट में 745वें नंबर पर रखा गया है. उनकी संपत्ति 2.7 अरब डालर आंकी गई है। लिस्ट में आर्सेलर मित्तल के चेयरमैन लक्ष्मी निवास मित्तल का नाम भी शामिल है. कुल मिलाकर कहें तो इस वक्त फोर्ब्स की लिस्ट में भारतीयों का भी डंका बज रहा है. जिसे देखते हुए उमीदें लगाई जा रही हैं की आने वाले कुछ ही सालों में भारत चीन को काफी पीछे पछाड़ देगा.
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: