loading...

कैलाश विजयवर्गीय ने किया दावा: 'तीन तलाक के मुद्दे पर यूपी में मुस्लिम महिलाओं ने BJP को दिया वोट'...

Image result for कैलाश विजयवर्गीय का दावा

भोपाल: बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने आज दावा किया है कि हाल ही के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मुस्लिम समुदाय के लोगों, विशेषकर मुस्लिम महिलाओं ने तीन तलाक के मुद्दे पर बीजेपी के प्रति सहानुभूति दिखाते हुए बड़ी तादात में वोट दिया है, जिसकी वजह से हमारी पार्टी की वहां ऐतिहासिक जीत हुई है. आपको बता दें कि बीजेपी ने मुस्लिम व्यक्ति द्वारा अपनी बीबी को तीन बार तलाक कहकर तलाक देने का खुलकर विरोध किया था.
मुस्लिम महिलाओं ने बड़ी तादात में दिया वोट
विजयवर्गीय ने बताया, ‘‘यह केवल राजनीतिक पंडितों द्वारा ही नहीं कहा गया है, बल्कि चुनाव का विश्लेषण करने वाले पत्रकारों द्वारा भी कहा गया है कि तीन तलाक के मुद्दे पर बीजेपी को मुस्लिम समुदाय के लोगों, विशेषकर मुस्लिम महिलाओं ने बड़ी तादात में वोट दिया है.’’
उन्होंने कहा कि इसके अलावा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकास के एजेंडे पर भी मुस्लिम समाज के लोगों एवं समाज के अन्य वर्गो ने भी बीजेपी का हाल के चुनाव में जमकर समर्थन किया है.
बीजेपी के एजेंडे ‘सबका साथ, सबका विकास’ का समर्थन
विजयवर्गीय ने बताया, ‘‘उत्तर प्रदेश के मतदाताओं ने इस बार जात-पात से हटकर बीजेपी को वोट दिया. यहां तक कि मुस्लिम लोगों ने भी प्रधानमंत्री मोदी एवं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व में बीजेपी के विकास के एजेंडे ‘सबका साथ, सबका विकास’ का समर्थन किया है.’’
उन्होंने कहा कि कुछ लोगों द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कट्टर हिन्दूवादी छवि का बताया जाना बिलकुल गलत है. उन्होंने कहा कि उनके व्यक्तित्व के बारे में जो लोग ऐसे बयान दे रहे हैं, उन्हें ऐसे बयान देने से पहले गोरखपुर का दौरा करना चाहिए, जहां वह पिछले दो दशकों से ज्यादा समय से रह रहे हैं.
गोरखपुर आश्रम में मुस्लिम समुदाय के लोगों की दुकानें
बीजेपी महासचिव विजयवर्गीय ने कहा, ‘‘उनके (योगी आदित्यनाथ) गोरखपुर स्थित आश्रम में न केवल मुस्लिम समुदाय के लोगों की अपनी निजी दुकानें हैं, बल्कि वह मुस्लिम समाज के लोगों को उनकी बेटियों की शादियों में सहायता भी करते हैं.’’
एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि तुष्टिकरण की नीति के कारण पश्चिम बंगाल की (ममता बनर्जी) सरकार बांग्लादेश से हो रहे घुसपैठ के मुद्दे को गंभीरता से नहीं ले रही है. इस घुसपैठ के चलते पश्चिम बंगाल में मुस्लिम आबादी बढ़ती जा रही है.
”बांग्लादेश से घुसपैठ की ऐसी ही स्थिति”
विजयवर्गीय ने कहा कि इसके विपरीत, असम में जहां बीजेपी सरकार सत्ता में आई है और बांग्लादेश से घुसपैठ की ऐसी ही स्थिति है, वहां पर हमारी सरकार इस समस्या को दूर करने के लिए कारगर कदम उठा रही है.
उनसे जब पूछा गया कि क्या मध्यप्रदेश में वर्ष 2018 में होने वाले विधानसभा चुनाव को बीजेपी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में ही लड़ेगी, इस पर उन्होंने बताया, ‘‘हां, सौ प्रतिशत.’’
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: