कबीर खान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' में सलमान खान के अपोजिट विलेन का किरदार निभाने वाले शख्स का बाहुबली से गहरा रिश्ता है.
फिल्म 'बाहुबली' के निर्देशक राजामौली के साथ सलमान का ये विलेलेन कई फिल्में कर चुका है. साउथ की कई फिल्मों में दमदार एक्शन करते इन्हें देखा गया है.
फिल्म 'टाइगर जिंदा है' के विलेन का नाम भी सामने आया है. अफवाहों की मानें तो फिल्म में साउथ के हीरो सुदीप निगेटिव किरदार में दिखेंगे और सलमान खान से टक्कर लेते दिखेंगे. फिल्म में दोनों के बीच गजब के एक्शन सीन्स होंगे.
सुदीप यशराज की किसी फिल्म में वे पहली बार काम करने जा रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक इस फिल्म में वो पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से जुड़ा किरदार निभाने जा रहे हैं. उनके नाम की अधिकारिक घोषणा अभी नहीं होगी
इन दिनों ऑस्ट्रिया में इस फिल्म का पहला शेड्यूल हो रहा है, जिसमें कटरीना और सलमान के साथ सुदीप भी हिस्सा ले रहे हैं. हिंदी फिल्मों में सुदीप इससे पहले रामगोपाल वर्मा की 'फूंक', 'रण' और 'रक्त चरित्र' में काम कर चुके हैं. हिंदी दर्शकों ने तेलुगू से हिंदी में डब हुई फिल्म मक्खी में उनको काफी पसंद किया था.
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: