नई दिल्ली: क्रिकेटर सुरेश रैना की पत्नी प्रियंका सी रैना सोशल वर्क में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेती हैं. इसी सिलसिले में प्रियंका सी रैना, बॉलीवुड फिल्ममेकर प्रकाश झा और सिंगर गुरू रंधावा दिल्ली काउंसिल फॉर चाइल्ड वेलफेयर ‘पालना’ एनजीओ पहुंचे.
प्रियंका रेड एफएम के आरजे अब्बास के साथ शनिवार सुबह एनजीओ पहुंची और वहां रहने वाले बच्चों के साथ वक्त गुजारा. प्रियंका ने बताया कि उनके लिए अलग अलग उम्र के बच्चों के साथ वक्त गुजारना, उनके साथ खेलना और उनकी जिंदगी को करीब से जानना काफी अच्छा अनुभव रहा.
प्रियंका, प्रकाश झा और रंधावा जैसे लोगों के इस तरह के सामाजिक कामों में जुड़ने से आम लोगों को भी प्रोत्साहन मिलेगा. पालना एक मुहीम चला रहा है जिसमें ऐसे बच्चों की देखभाल की जाती है जो सामाजिक तौर पर किसी चीज से वंचित हैं.
दिल्ली की ये एनजीओ फिलहाल रोजाना लगभग 2500 बच्चों को अपनी सेवाएं दे रहा है. इसके जरिए बेघर, शारीरिक रूप से विकलांग, मानसिक रूप से कमजोर और गरीब बच्चों की मदद की जाती है. इस एनजीओ का फोकस बच्चियों पर रहता है
0 comments: