मुंबई बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर के का कहना है कि वे अपने जुड़वां बच्चों की तस्वीर बहुत जल्द शेयर करेंगे लेकिन वे इसके लिए सही वक्त का इंतजार कर रहे हैं.
सरोगेसी से जुड़वां बच्चों के डैड बने करण जौहर, बच्चों के नाम रखे रूही और यश
करण जौहर ने कहा, ‘‘मैं अपने बच्चों की खूबसूरत तस्वीर सभी के साथ शेयर करन के लिए बेताब हूं लेकिन सही वक्त पर. मुझे उम्मीद है कि जल्द सभी के साथ इसे शेयर करुंगा.’’
करन जौहर को कंगना का जवाब- ये इंडस्ट्री आपके पापा का दिया हुआ स्टुडियो नहीं है, जो छोड़ दूं….
करण के ये जुड़वा बच्चे सरोगेसी के जरिए पैदा हुए हैं. फिल्ममेकर ने अपने बच्चों का नाम यश और रूही रखा है. आपको बता दें कि करण के घर दो नन्हें मेहमान आएं हैं जिनमें एक लड़की है और एक लड़का.
0 comments: