
‘योगी जिंदाबाद’ का नारा लगाने पर 17 साल के विनिकेत उर्फ नन्हे को सपा नेता ने गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना असमोली थाना इलाके के मढ़न गांव की है. पुलिस के पहुंचने तक हमलावर मौके से फरार हो चुके थे.
मुरादाबाद मंडल के असमोली थाना क्षेत्र अंतर्गत मढ़ान के रहने वाले भाजपा नेता मोनू सिंह का भाई नन्हे रविवार की रात ‘योगी जिंदाबाद’ का नारा लगा रहा था. वहीं से गुजर रहे जिला पंचायत सदस्य उषा सिंह के पति शिशुपाल सिंह (सपा नेता) ने नन्हे को गोली मार दी. मिली जानकारी के अनुसार हमलावर मोनू को मारना चाहते थे. उसके घर पर भी देर रात पथराव व फायरिंग हुई. इस फायरिंग में उसके घर के तीन लोग घायल हो गए.
पुलिस ने नन्हे का शव सोमवार को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि मामला चुनावी रंजिश का लगता है, वरना नारे लगाने पर कोई किसी को गोली क्यों मार देगा. सच क्या है, यह जांच से पता चलेगा. आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द होगी.
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: