loading...

आदित्यनाथ योगी सूबे के मुख्यमंत्री हैं लेकिन उत्तर प्रदेश के इस शहर में योगी कहते ही ले ली जान !

उत्तर प्रदेश में जब सपा सरकार थी तो प्रदेश में गुंडागर्दी आम बात थी और आये दिन बलात्कार, चोरी, फिरौती, हत्या डकैती की ख़बरें आती थी l प्रदेश में हालत ऐसी थी कि रसूखदार नेता ही इन सब मामलों में शामिल रहते थे l जनता भी इन सब से त्रस्त हो चुकी थी और उसे बदलाव चाहिए था l भाजपा सत्ता में आई तो योगी मुख्यमंत्री बने, ऐसे में उन्होंने अपने तेवर साफ कर दिए कि भ्रष्ट्राचार और गुंडागर्दी नही चलेगी l इसके लिए उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि जो भी कानून तोड़ने का काम करता है वो चाहे जिस पार्टी का हो उस पर सख्त कार्रवाई हो l



बीते विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की करारी हार हुई है l इस हार के बाद सपा के नेता जिस तरीके से बौखलाए हुए है उससे यही लगता है कि इस हार को सपा नेता और उनकी पूरी पार्टी पचा नही पा रही है l इस हालत में कहीं न कहीं से झड़प की खबरें आ रही है l एक ऐसा ही मामला मुरादाबाद का है जहां एक भाजपा समर्थक ने आदित्यनाथ योगी का नाम ही लिया था जिसके बाद सपा नेता ने  उस लड़के को गोली मार दी l

पूरा मामला:

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी नेता योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने से इतने नाराज हैं कि एक 17 वर्षीय लड़के के ‘योगी जिंदाबाद’ का नारा लगाने पर उसे गोली मारकर हत्या कर दी. मालूम हो कि समाजवादी पार्टी को भाजपा से चुनावों में करारी हार का सामना करना पड़ा. मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ प्रदेश में लगातार गुंडागर्दी खत्म करने का आह्वान कर रहे हैं.
मुरादाबाद मंडल स्थित असमोली थाना क्षेत्र के बीजेपी नेता मोनू सिंह के भाई विनिकेत उर्फ नन्हें रविवार की रात को योगी जिंदाबाद का नारा लगा रहा था. तभी वहां से गुजर रहे जिला पंचायत सदस्य उषा सिंह के पति और समाजवादी पार्टी के नेता शिशुपाल सिंह को यह नारा इतना बुरा लगा कि उन्होंने उसे गोली मार दी. बाद में युवक की मौत हो गई. घटना के बाद से सपा नेता फरार हैं. घटना असमोली थाना इलाके के मढ़न गांव की है.
पुलिस के मुताबिक, प्रथम दृष्टया यह मामला चुनावी रंजिश का लगता है, अन्यथा नारे लगाने पर कोई किसी शख्स की हत्या करने जैसा कदम नहीं उठाएगा. मृतक नन्हें के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: