AIMIM चीफ और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने योगी आदित्यनाथ को यूपी का सीएम बनाए जाने पर शुरुआत से ही सवाल खड़े किये हैं| औवेसी ने योगी को सीएम बनाए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि शायद यही पीएम मोदी का न्यू इंडिया है| ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तिहादुल मुसलमीन (AIMIM) नेता ओवैसी ने कहा था कि, “सबका साथ और सबका विकास सिर्फ एक नारा है|” अब विकास होगा तो सिर्फ हिंदुत्व का|
ओवैसी जो की जाने ही जाते हैं अपने भड़काऊ भाषणों के लिए उन्होने यूपी सीएम के खिलाफ आग उगलते हुए यहाँ तक कह डाला था कि, “योगी आदित्यनाथ को सीएम बनाया जाना पीएम मोदी के न्यू इंडिया का हिस्सा है|” ज़ाहिर है विधानसभा चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत किसी के भी गले इतनी आसानी से नहीं उतरी है तो वक़्त-बेवक्त फ़िज़ूल की बयानबाजी करके ओवैसी और उन जैसे नेता अपनी भड़ास निकाल लेते हैं|
इन सभी बेतुकी बयानबाजी के बीच ही कुछ ऐसा हुआ है जिसके चलते पूरे आसार हैं कि भड़काऊ नेता असद्ददुदीन ओवैसी की पार्टी ख़त्म होने के कगार पर आ चुकी है|
ओवैसी ने आदित्यनाथ को सीएम बनाये जाने के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि वो इस फैसले से बिलकुल भी आश्चर्यचकित नहीं हैं| उन्होंने तो इसे भारत की गंगा-जमुनी तहजीब का अपमान तक कह डाला था|
ऐसे में समय-समय पर योगी आदित्यनाथ के नाम पर जहर उगलने वाले ओवैसी को उस वक़्त बड़ा झटका लगा जब खुद ओवैसी की पार्टी के सभी लोगो ने UP में योगी के CM बनते ही अपने-अपने पदों से इस्तीफे दे दिया और पार्टी को ख़तम कर दिया|
देखिये वीडियो:
ऊपर दिखाए गए वीडियो में आप खुद सुन लीजिये कैसे ओवैसी के मुंह पर तमाचा जड़ते हुए खुद उन्ही के पार्टी के नेताओं ने उन्हे अंगूठा
source
0 comments: