loading...

जब पानी पीकर पीएम मोदी ने US में गुजारे थे दिन,ओबामा ने दंग होकर देखिए क्या पूछा था…

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आज दुनिया कायल है, उन्होंने देश का मान बढ़ाने के लिए एक से बढ़कर एक कदम उठाये हैं l जानिए क्या हुआ जब मोदी जी ने अमेरिका में किया था व्रत

कहा जाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मां दुर्गा के परम भक्तों में से एक हैं. नवरात्र के दौरान वे बेहद संयमित जीवनशैली अपनाते हैं. वो साल में आने वाली दोनों नवरात्रों में 9 दिन का व्रत रखते हैं. जानिए कैसी जीवनशैली रहती है मोदी जी की…
आपको जानकर हैरानी होगी कि पीएम मोदी नवरात्रि के दौरान अन्न त्याग देते हैं. वे दिन में केवल नींबू पानी या सादा पानी पीते हैं. आश्चर्य वाली बात ये है कि पीएम मोदी व्रत सामग्री का सेवन भी नहीं करते. पीएम मोदी दिन में केवल एक बार फलाहार करते हैं. पीएम मोदी के बारे में आप ये बात तो जानते ही होंगे कि वे प्रतिदिन सुबह 5 बजे उठ जाते हैं लेकिन नवरात्रि में वे प्रात: 4 बजे उठते हैं.
हम आपको बता दें कि पीएम मोदी सुबह उठकर सबसे पहले नींबू पानी या सादा पानी ही पीते हैं. प्रधानमंत्री करीबन 40 साल से दोनों नवरात्रि व्रत रखते हैं. इस बीच पीएम मोदी दुर्गा सप्तशती का पाठ भी करते हैं. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी माँ दुर्गा के परम भक्त है, और उनमे अटूट श्रद्धा रखते हैं l
बता दें 2014 में अमेरिका की यात्रा के दौरान घर से दूर होने के बाद भी पीएम मोदी ने व्रत नही तोड़ा था. उस समय तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ डिनर के दौरान ही पीएम मोदी सादा पानी ही पीया था. ओबामा ये सब देखकर हैरान थे कि केवल पानी पीकर और एक समय फल खाकर भी मोदी जी को इतनी एनर्जी कैसे मिलती है. उनकी इस हैरानी को दूर करते हुए मोदी जी ने कहा – ये सब योग का कमाल बताया है, जिसकी वजह से बिना कुछ खाए मई निरंतर देश की सेवा में लगा हूं. एक बार नरेंद्र मोदी जी ने कहा था कि ‘वे आत्म शुद्धिकरण के लिए नवरात्रि का व्रत रखते हैं, जिससे उन्हें शक्ति मिलती है. जानकारों का ये भी कहना है कि माँ दुर्गा में अटूट श्रद्धा होने के नाते मोदी जी नवरात्रि में ही किसी बड़े काम की शुरुआत करते हैं.
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: