नई दिल्ली : नगर निगम चुनाव का चुनावी बिगुल फूंकने के लिए दिल्ली बीजेपी ने रामलीला मैदान में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया है. इसे ‘पंच परमेश्वर’ सम्मेलन का नाम दिया गया है. हर बूथ से 5 कार्यकर्ता बुलाए गए हैं. दिल्ली में करीब 13 हजार बूथ हैं. इस हिसाब से लगभग 65 हजार कार्यकर्ताओं को अमित शाह संबोधित करेंगे.
बीजेपी शासित प्रदेशों को भगवा रंग से रंगा गया है
मंच के सामने भारत के बड़ा नक्शा बना है. बीजेपी शासित प्रदेशों को भगवा रंग से रंगा गया है. एक भारत श्रेष्ठ भारत का नारा भी लिखा है. बताया जा रहा है कि यहां अमित शाह कार्यकर्ताओं को जीत की हैट्रिक का मंत्र देंगे. रैली को एमसीडी चुनावों से पहले की तैयारी के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. 23 अप्रैल को एमसीडी चुनाव होने हैं.
0 comments: