loading...

आपने अगर बार-बार भी ‘चक दे इंडिया’ देखी होगी, तब भी इस चक दे गर्ल को पहचान नहीं पाएंगे...

चाहे इंडिया का मैच पाकिस्तान के साथ हो या ऑस्ट्रेलिया के साथ, हर बार मैदान में ‘चक दे इंडिया’ ही सुनाई देता है. सुनाई भी क्यों न दे? आखिर यह गाना किसी के भी अंदर जोश जो भर देता है. कहानी से लेकर किंग खान की एक्टिंग और फिल्म के डायरेक्शन तक, हर एक चीज़ इस फिल्म को बार-बार देखने के लिए प्रेरित करती है. आज भी इस फिल्म के चाहने वालों की कमी नहीं है.
कई नए चेहरों ने भी इस फिल्म के साथ अपनी शुरुआत की थी, पर आज न जाने वो कहां हैं. एक कहावत है न कि ‘दिल से ढूंढों, तो खुदा भी मिल जाता है’, तो फिर ये स्टार किस खेत की मूली हैं. गूगल बाबा की कृपा से आज हम ‘चक दे इंडिया’ फिल्म की एक ऐसी ही स्टार को ढूंढ़ लाये हैं, जो आजकल अपनी फिटनेस की वजह से सुर्ख़ियों में छाई हुई हैं.
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: