loading...

बड़ा हो गया अक्षय कुमार का बेटा, गर्लफ्रेंड के साथ दिखा तो मुंह छिपाया...

Image result for अक्षय कुमार का बेटा, गर्लफ्रेंड के साथ दिखा तो मुंह छिपा

लगता है कि अब अक्षय कुमार के बेटे आरव वाकई बड़े हो गए हैं। आखिर उनकी लाइफ में एक लड़की की एंट्री जो हो गई है।

Related image

आए दिन वो एक लड़की के साथ घूमते-फिरते नजर आते हैं, लेकिन अभी तक ये नहीं पता चल पाया कि आरव के साथ नजर आने वाली ये लड़की सिर्फ उनकी दोस्त है या गर्लफ्रेंड ?

Akshay Kumar's son Aarav caught with his girlfriend on a movie date

कुछ दिन पहले भी आरव को एक लड़की के साथ एक पीवीआर के बाहर साथ में देखा गया। दोनों शायद फिल्म देखकर बाहर आ रहे थे। लेकिन जैसे ही आरव और उनकी दोस्त की नजर कैमरों पर पड़ी तो वो अपना मुंह छिपाने लगे।

Akshay Kumar's son Aarav caught with his girlfriend on a movie date

कभी वो पहली हुई जैकेट से मुंह छिपाते दिखे तो कभी अपनी कैप का ही सहारा लिया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। अब मीडिया के साथ लुका-छिपी का ये खेल जरा समझ नहीं आया। आखिर आरव अपनी दोस्त के साथ कैप्चर किए जाने से शर्माए क्यों ? क्यों दोनों के बीच वाकई कुछ चल रहा है या दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं ?

Related image

माना कि आरव थोड़े शर्मीले हैं लेकिन उन्हें पहले भी कई मौकों पर एक लड़की के साथ डेट पर जाते और घूमते-फिरते देखा गया है।

एक वक्त पर आरव अपनी मार्शल आर्ट्स को लेकर सुर्खियों में रहते थे लेकिन आजकल वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं। अब देखते हैं कि इस पर उनके डैडी अक्षय कुमार और मॉम ट्विंकल खन्ना का क्या कहना होगा।

loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: