
आगरा में धर्मांतरण की नियति से आये कुछ लोगों को तब अजीब स्थिति का सामना करना पड़ा जब अचानक पुलिस के बजाय वहां बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुच गए.
सम्बन्धित घटना शमशाबाद थाना क्षेत्र के गोपालपुरा की है जहां विजय का घर है. विजय के घर में प्रार्थना सभा आयोजित कराई जा रही थी जिसकी सूचना पाते ही वहां बजरंग दल के कार्यकर्ता आ धमके.
आक्रोशित हिंदूवादी संगठन के ढेर सारे लोगों ने विजय के घर को चारों तरफ से घेर लिया. वहाँ मामला गरम होते देख प्रार्थना सभा का आयोजन करवाने वाली एक महिला और पुरुष भाग खड़े हुए पर 6 अन्य हिंदुओं से घिर गए.
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने क़ानून का पूरा सम्मान करते हुए पुलिस बुलाई और पुलिस ने पहुच कर उन 6 लोगों को हिरासत में ले लिया.
पूछताछ में माइकल आदि ने फरार महिला का नाम पिंकी बताया ज्सिकी तलाश पुलिस कर रही है. पुलिस साथ में उन सभी के इतिहास व् भविष्य योजनाओं की गहन विवेचना कर रही है.
बजरंग दल के प्रभारी ने बताया कि इस प्रकार के धर्मांतरण की अनुमति किसी भी हाल में नहीं दी जा सकती व क़ानून की सीमाओं में रह कर इन्हें सख्ती से रोका जाएगा .
0 comments: