
नहीं ये किसी पिछड़े हुए राज्य, ओडिसा, बंगाल, बिहार इत्यादि की नहीं ये दिल्ली की तस्वीर है जी हां
शायद आप इस तस्वीर को देखकर हँसेंगे, पर यकीन मानिये दिल्ली के लोग जिन्होंने केजरीवाल की बातों में आकर उसे वोट दिया था वो खून के आंसू रो रहे है
बिचारे टैक्सी वाले की गाडी का हज़ारों का तो कम से कम का नुक्सान हुआ है, गटर का ढक्कन तक बंद नहीं था, चक्का उसमे घुस गया
थोड़ी सी बड़ी और साफ़ तस्वीर फिर से देखिये

ये सड़क है, और सड़क पर नाले का पानी बह रहा है, ये कोई बारिश का पानी नहीं है
लोग नाले के पानी के बीच रहने को मजबूर है, और सड़क का हाल भी देखिये, सिर्फ बालू, हां आम आदमी पार्टी के ठेकेदार सड़क बनाने के नाम पर मोटा माल खा रहे है, पर जनता को बालू वाली सड़क मिल रही है
ये है दिल्ली के किराड़ी का हाल, जहाँ पर आम आदमी पार्टी का विधायक है रितुराज गोविन्द
पहले ये साधारण सा था, पर अब इसके बाद 3 तल्ला पक्का और आलीशान मकान है, वो भी मात्र 2 सालों में
जनता का विकास तो आपने देख लिया, पर विधायक जी का और स्वयं मुख्यमंत्री जी का विकास भी आप देख चुके है, मुख्यमंत्री जी तो 7 स्टार अस्पताल में इलाज ले रहे है, और सिविल लाइन्स (दिल्ली के सबसे महंगे इलाकों में से एक) में 300 करोड़ के आलीशान बंगले में मौज काट रहे है
और हां, CM साहब की बीवी बच्चे तो भैया पूछिये मत
केजरीवाल कहता था की, "मोदी जी तंग करते रहे और हम काम करते रहे", यही है केजरीवाल और उसके गुर्गों का अच्छा काम
0 comments: