loading...

सेक्युलर था तभी पाक, बांग्लादेश कश्मीर से गायब कर दिया गया, हिन्दू को कट्टर होना होगा : सुरेश चव्हाणके



सबसे पहले आपको पूरा घटनाक्रम बता देते है 
महाराष्ट्र में एक मुस्लिम बहुल इलाका है, नाम है मालेगांव, इसका नाम आपने पहले भी कई बार सुना होगा 
मालेगांव पूर्णतः मुस्लिम बहुल इलाका है, और यहाँ जिहादी गतिविधियां भी बड़े पैमाने पर होती है, खैर 

पिछले दिनों मालेगांव के कुछ जिहादियों ने सुदर्शन न्यूज़ के मुखिया सुरेश चव्हाणके को धमकी दी की मालेगांव आके बताओं, तब पता चलेगा की तुम कितने हिन्दू हो 
बता दें की सुरेश चव्हाणके भी महाराष्ट्र के ही मूल निवासी है,

सुरेश चव्हाणके ने जिहादियों का चैलेंज स्वीकार किया, और वो आज मालेगांव में हैं 
सुरेश चव्हाणके ने मालेगांव में बड़ी हिन्दू रैली भी की और हिन्दुओ को एकजुट और कट्टर होने की सलाह दी 


सुरेश  चव्हाणके में हिन्दुओ से कहा की, हिन्दू समाज सेक्युलर था, और उसने सेकुलरिज्म दिखाया तो वो पाकिस्तान, बांग्लादेश और कश्मीर से आज गायब कर दिया गया 
जबकि ये सभी इलाके पहले 100% हिन्दू इलाके थे, पर आज यहाँ हिन्दू अल्पसंख्यक है, या गायब ही कर दिया गया 

सुरेश चव्हाणके ने हिन्दुओ से कहा की, कट्टर होने की बहुत जरुरत है, हिन्दुओ को  एकजुट होने की जरुरत है, लिबरल होने से भयानक परिणाम भुगतना पड़ सकते है, जैसे पाकिस्तान बांग्लादेश कश्मीर से हिन्दू गायब कर दिया गया वैसे ही धीरे धीरे पुरे भारत से गायब कर दिया जायेगा 

सुरेश चव्हाणके ने कहा की, हिन्दू ख़त्म हुआ तो भारत शब्द तक मिटा दिया जायेगा, और भारत शब्द इतिहास के किताबों में शामिल हो जायेगा, की इस नाम का भी कभी कोई देश था 

बता दें की आज ईरान पहले का पर्शिया था, और इराक का नाम मेसोपोटामिया था 
यहाँ के मूल समाज को खत्म कर दिया गया, ये देश अब इस्लामिक है और इन देशों के मूल नाम तक गायब कर दिए गए, पाकिस्तान और बांग्लादेश भी तो "भारत" ही था, पर अब इन दोनों ही देशों के नए नाम है 
भारत गायब कर दिया गया 
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: