
उत्तर प्रदेश में जब बीजेपी ने योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनाया था
तो सेक्युलर तत्वों ने खूब छाती पीटी थी, "एक योगी, एक मंदिर के महंत को मुख्यमंत्री बना दिया, संविधान खतरे में आ गया"
पर दैनिक भारत ने अपने पाठकों को उस समय भी बताया था की, योगी आदित्यनाथ सिर्फ यूपी ही नहीं बल्कि पुरे देश के सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री साबित होंगे, और दैनिक भारत की उस बात की पुष्टि भी धीरे धीरे होने लगी
बूचड़खाने बंद कर कानून का राज लाया गया, पुलिस अब लोगों के बीच दिखने लगी है
भ्रष्ट बाबु सुधरने लगे है, और गुंडे बदमाश पकडे जा रहे है, कोई तुष्टिकरण, राजनितिक संरक्षण अब नहीं, वो दौर ख़त्म कर दिया योगी जी ने
मुख्यमंत्री योगी ने एक और फैसला किया था, और अफसरों को निर्देश दिया था
जो शायद आपको याद होगा, योगी जी ने निर्देश दिया था की, 15 जून तक पुरे उत्तर प्रदेश में जितनी भी सड़कें है, उन सबको ठीक किया जाये
अब योगी जी के इस निर्देश का पालन और बदलाव दोनों होता दिखाई भी देने लगा है
तस्वीर भी आप देख सकते है, अखिलेश राज में सड़क की स्तिथि ये थी, योगी जी के निर्देश के बाद इसे मर्रम्त करने के लिए कर्मचारी लगाए गए, उस दिन की फोटो
और उसके अगले दिन सुबह की फोटो, दिख रहा है काम, और हो रहा है काम, और तेजी से हो रहा है काम
0 comments: