पुराणों में त्रिमूर्ति विष्णु को विश्व का पालनहार कहा गया है. जगत पालन कर्ता श्री हरी विष्णु की पत्नी होने के कारण देवी लक्ष्मी सत्व गुण सम्पन्न तथा जगत पालन कार्य से सम्बद्ध हैं. देवी लक्ष्मी और भगवान विष्णु की प्रसन्नता से धन संबंधी कार्यों में हो रही परेशानियों हमेशा दूर ही रहती हैं. शास्त्रों में कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिनसे लक्ष्मी और विष्णु की कृपा एक साथ प्राप्त की जा सकती है. जानिये विष्णु-लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए कौन कौन से उपाय है.
- घर में तुलसी के पास भी एक दीपक जलाए. ऐसा करने पर विष्णुजी के साथ ही महालक्ष्मी भी प्रसन्न होती है.
- घर के मुख्य द्वार पर दोनों ओर एक – एक दीपक जलाए. इससे सकारात्मकता बढ़ती है और महालक्ष्मी का आगमन घर में होता है.
- घर की छत पर भी एक दीपक जलाना चाहिए. छत पर एक दीपक जलाने से घर के आसपास का अंधकार और नकारात्मक ऊर्जा ख़त्म हो जाती है.
- घर के मंदिर में भी दीपक जलाए. इससे सभी देवी देवताओं की कृपा प्राप्त होती है.
- घर के आसपास जहाँ भी पीपल हो, वहाँ जाए और पीपल के नीचे एक दीपक जलाए, ऐसा करने पर शनि के साथ ही राहु केतु के दोष भी दूर हो जाते है.
0 comments: