
ठीक है समझ में आता है आप बीजेपी के विरोधी हो, अलग पार्टी में हो
पर विरोध के चक्कर में इतना नीचे गिर जाना, ऐसा कारनामा करने में अरविन्द केजरीवाल और उसके गुर्गों का कोई सानी नहीं है
यूपी में लड़कियों के साथ छेड़छाड़ बड़ी समस्या है, खासकर जिहादी बहुल इलाकों में ये भीषण समस्या है
बीजेपी के हर नेता ने चुनावी रैली में एंटी रोमियो दल के गठन की बात की
लोगों ने बीजेपी को वोट दिया
साफ़ है की, एंटी रोमियो दल स्वयं यूपी में लोग ही चाहते थे, तभी तो बीजेपी को इतना प्रचंड बहुमत मिला, बीजेपी ने सत्ता में आते है, काम शुरू कर दिया, जो वादा किया था उसे निभाना शुरू कर दिया
यूपी की जनता, और जिन्होंने बीजेपी को वोट दिया, वो खुश है
पर सेक्युलर और जिहादी तत्व बहुत नाराज है, और ऐसा कोई अच्छा काम नहीं, जिसका विरोध आम आदमी पार्टी और उसके गुर्गे न करे
आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा ने भी अपनी नीच कला का आज फिर प्रदर्शन किया और कहा की, यूपी में सरकार का ही गुंडाराज है, युवकों को बेवजह परेशान किया जा रहा है
कपिल मिश्रा ने कहा की, यूपी के जितने भी रोमियो है वो सभी दिल्ली आ जाये
यहाँ पर उनको परेशान नहीं किया जायेगा
कपिल मिश्रा चाहता है की, रिज़वान यूपी छोड़ दिल्ली आ जाये, और यहाँ गले में हनुमान जी का लॉकेट डाले, तिलक लगाए और अपना नाम राकेश बताये और दिल्ली की लड़कियों का शोषण करे
ठीक है बीजेपी का विरोध करना है, पर ऐसा विरोध
आम आदमी पार्टी तो नीच राजनीती के नए नए रिकॉर्ड ही बना देगी, ये लोग और कितना नीचे गिरेंगे इसका तो अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: