नई दिल्ली: उत्तराखंड में बीजेपी विधायकों की बैठक शुरू हो चुकी है, थोड़ी देर में सीएम के एलान हो जाएगा. कल दोपहर तीन बजे देहरादून में शपथग्रहण समारोह है. अभी तक उत्तराखंड के सीएम को लेकर सस्पेंस बरकरार है. सबसे आगे त्रिवेंद्र सिंह रावत का नाम, दूसरा नाम प्रकाश पंत का है.
त्रिवेंद्र रावत की दावेदारी मज़बूत मानी जा रही है. डोईवाला सीट से उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हीरा सिंह बिष्ट को हराया है. त्रिवेंद्र रावत को संघ का करीबी और बेदाग छवि का नेता माना जाता है. लोकसभा चुनाव में अमित शाह के साथ इन्होंने काम भी किया है. यही नहीं झारखंड विधानसभा चुनाव की जीत में महत्वपूर्ण योगदान रहा है. हालांकि त्रिवेंद्र रावत इस पर कुछ भी साफ-साफ बोलने से बच रहे हैं.
उत्तराखंड की सीएम की रेस में प्रकाश पंत भी हैं. पिथौरागढ़ से विधायक हैं. कहा जा रहा है कि भगत सिंह कोश्यारी ने उनका नाम पार्टी आला कमान को सुझाया है. प्रकाश पंत दो बार उत्तराखंड में मंत्री रह चुके हैं. उनकी छवि भी साफ-सुथरी मानी जाती है. प्रदेश में पार्टी का ब्राह्मण चेहरा भी हैं. हालांकि मुख्यमंत्री बनने के मुद्दे पर प्रकाश पंत भी अपने पत्ते खोलने को तैयार नहीं हैं.
देहरादून के परेड ग्राउंड में शपथग्रहण की तैयारियां ज़ोर शोर से चल रही हैं. देहरादून में ही आज दोपहर करीब तीन बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक होने वाली है, जिसमें मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला हो जाएगा. नई सरकार 18 मार्च को दोपहर तीन बजे शपथ लेगी. शपथग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह समेत कई दिग्गजों के भी मौजूद रहने की खबर है.
उत्तराखंड में विधानसभा की 70 सीट है. बीजेपी को 57 सीटों पर जीत हासिल हुई है. कांग्रेस को सिर्फ 11 सीटों पर जीत मिली है. उत्तराखंड साल 2000 में यूपी से अलग होकर अलग राज्य बना था.
0 comments: