नई दिल्ली (जेएनएन)। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि चुनाव परिणाम उत्साहवर्धक हैं और ये आजादी के बाद भाजपा की सबसे बड़ी जीत है। उन्होंने चार राज्यों में सरकार के गठन की उम्मीद जताते हुए कहा कि 12 मार्च की शाम संसदीय दल की बैठक में चारों राज्यों के लिए सीएम के नाम तय किए जाएंगे। भाजपा के दिल्ली स्थित केंद्रीय कार्यालय में शाम 6 बजे पीएम नरेंद्र मोदी का पार्टी की तरफ से सम्मान किया जाएगा। पीएम ने तीन साल में 93 योजनाएं बनाकर जमीन तक पहुंचाय़ी। पांचों राज्यों की जनता ने नोटबंदी, जनधन योजना, शौचालयों का निर्माण, गांवों में बिजली पहुंचाने के प्रयासों को जनता ने पूरा समर्थन दिया है। देश के गरीब और पिछड़े तबके ने पीएम मोदी के इन प्रयासों को समर्थन दिया है।
'पीएम में जनता का भरोसा बरकरार'
2014 के चुनाव में देश की जनता ने पीएम मोदी और भाजपा के प्रति जो विश्वास जताया था, उस पर नरेंद्र मोदी खरे उतरे हैं। चुनाव में विपक्ष ने मोदी के विरोध में जो अप्रचार किया था, देश की जनता ने उसका करारा जवाब दिया था। उत्तर प्रदेश की अगर बात करें तो यहां की जनता ने जातिवाद, परिवारवाद और तुष्टीकरण की राजनीति को नकार दिया है। प्रदर्शन के आधार पर राजनीति के नए युग की शुरुआत हुई है। लंबे समय से बदहाली में जी रही जनता अब विकास पर भरोसा करती है और भाजपा की जीत से उत्तर प्रदेश में विकास के नए युग का आगाज हुआ है।
' जीत से लोगों की बढ़ी अपेक्षा '
हमारी इस जीत ने हमारी जिम्मेदारी भी बढ़ा दी है। पांचों राज्यों की जनता को मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे। अमेठी और रायबरेली की सफलता से हम बहुत खुश हैं, वहां की 6 सीटों पर जोरदार जीत मिली है। यहां 2014 के चुनाव में हमें सफलता नहीं मिली थी।
'पीएम देश के लोकप्रिय नेता'
अमित शाह ने कहा कि चुनाव परिणामों ने साबित कर दिया है कि पीएम नरेंद्र मोदी देश के लोकप्रिय नेता है। इस सच को विरोधी दल के नेताओं को भी स्वीकार करना चाहिए। पांचों राज्यों में भाजपा के प्रदर्शन से ये साफ हो गया है कि जातिवाद और तुष्टीकरण की राजनीति को जनता ने नकारा है। इस चुनाव से साफ है कि जनता अब सिर्फ विकास चाहती है।
' देश के विकास के लिए यूपी का विकास जरूरी '
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि यूपी के चुनाव परिणाम से साफ है कि राज्य के सभी हिस्सों में भाजपा की नीति को सराहा है। देश के विकास के लिए ये जरूरी है कि यूपी में जीडीपी ग्रोथ दहाई के अंक में हो। देश के विकास के लिए यूपी का विकास होना जरूरी है। भाजपा इस सच को समझती है कि और राज्य के विकास के लिए हम काम करते रहेंगे।
' मायावती पर टिप्पणी नहीं'
मायवती के आरोपों पर जवाब देते हुए अमित शाह ने कहा कि वो मायावती के मनोभाव को समझते हैं। कम ये कम आज वो उनके आरोप पर कुछ कहना मुनासिब नहीं समझते हैं।
पार्टी की ऐतिहासिक जीत के बाद पार्टी मुख्यालय पहुंचे अमित शाह का शानदार तरीके से स्वागत किया गया और उन पर फूलों की बारिश की गयी।
0 comments: