नई दिल्ली : ग्रेटर नोएडा में एक केन्याई लड़की पर कथित तौर पर हुए हमले के मामले पर पुलिस ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
- पुलिस के मुताबिक, लड़की के दावों में सच्चाई नहीं है और उसका अपने दोस्तों के साथ ही झगड़ा हुआ था।
- नोएडा के एसएसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह नस्लीय हमले का मामला नहीं है।
- बता दें कि बुधवार तड़के यहां ओमीक्रॉन-1 ए सेक्टर के नजदीक कैब सवार अफ्रीकी मूल की छात्रा के साथ मारपीट की खबर आने के बाद पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में लग गई थी।
- नोएडा के एसएसपी धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि केन्या की छात्रा ने हमले की जो बात कही है, वह सच नजर नहीं आती। उन्होंने कहा कि कैब में जीपीएस लगा हुआ था और जांच के बाद पता चला कि दावे में कोई सच्चाई नहीं है।
- एसपी ने कहा कि इस पूरी घटना में शुरू से अंत तक ड्राइवर लड़की के साथ था। उन्होंने कहा, 'ड्राइवर से पूछताछ के बाद हमें नहीं लगता कि ऐसी कोई घटना घटी थी क्योंकि ड्राइवर के पास झूठ बोलने की कोई वजह नहीं है।'
0 comments: