loading...

बंगाल दंगो को लेकर जांच कर रही है केंद्र सरकार, जिसके चलते ममता बैनर्जी हो सकती है गिरफ्तार !



जब से पीएम नरेंद्र मोदी जी ने नोटबंदी का फैसला लिया है तब से सबसे ज्यादा बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ही परेशान है और इसी परेशानी के कारण अब वो नरेंद्र मोदी के खिलाफ जहर उगलने का कोई मौका नहीं छोड़ रही. ऐसे में ममता सभी राजनैतिक दलों को साथ लेकर मोदी जी को घेरने की कोशिश हमेशा करती रहती है. यहाँ तक कि ममता ने पीएम मोदी जी की छवि को खराब करने के लिए अपना पूरा जोर लगा दिया है. पर फिर भी ममता बैनर्जी को इसमें कुछ खास कामयाबी नहीं मिली.



इसमें कोई शक नहीं कि बंगाल में इस समय सब सही नहीं चल रहा. जिसके चलते बंगाल में मुस्लिमो के समर्थन से दंगे भड़का कर हिन्दू जनता पर अत्याचार, हिन्दुओ के धार्मिक जलूसो पर हमला, हिन्दुओ के घर और दुकानों में आग लगवा देना अब एक आम सी बात हो गई है. वैसे आपको बता दे कि बंगाल दंगो की रिपोर्ट ज़ी न्यूज़ चैनल के पत्रकारों ने दिखाई थी. अब इन दंगो की खबर मीडिया में आने के बाद ममता ने इस ज़ी न्यूज़ चैनल और इसके पत्रकारों पर एफआईआर दर्ज करवा इन पर केस भी कर दिया.




वही कोलकाता हाईकोर्ट ने ममता सरकार की एफआईआर को ख़ारिज करते हुए अपने निर्णय में ये कहा है कि चैनल ने सही न्यूज़ दिखाई थी . इसके इलावा कुछ समय पहले बंगाल की पीड़ित हिन्दू महिलाओ ने राष्ट्रीय महिला आयोग को अपनी व्यथा बताते हुए एक एफआईआर भी दर्ज करवाई थी. ऐसे में उनकी इस विनती पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने महिलाओ की एक टीम को बंगाल भेजा, पर वहां के जिहादियो ने उनके साथ भी अभद्रता की. जिसके कारण टीम वापस लौट आई. वही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ आयोग इस पूरी घटना की रिपोर्ट गृह मंत्रालय को जल्द ही सौप देगी.

यानि फाइल मिलने के बाद ये मुमकिन है, कि ममता की सरकार बर्खास्त हो सकती है और आशंका तो यह भी जताई जा रही है, कि ममता बैनर्जी जेल भी जा सकती है. दरअसल मीडिया के अनुसार राष्ट्रीय महिला आयोग अपनी रिपोर्ट गृहमंत्रालय को जल्द दे देगा . जिसके बाद केंद्र सरकार अपनी कार्रवाई करेगी. इसलिए ममता बैनर्जी के लिए आगे का सफ़र मुश्किल भरा होने वाला है.



आपको बता दे कि रिपोर्ट में ये सवाल पूछे गए है, कि दंगा होने का क्या कारण था ? इसके पीछे किसका हाथ है ? दंगे के समय पुलिस और प्रशासन चुप क्यूँ बैठा था? ये दंगे रोकना किस किस अधिकारी या नेता की जिम्मेदारी थी? जाहिर है, कि इन प्रश्नों के उत्तर मिलते ही जिम्मेदार अधिकारी दंडित भी होंगे. इसके इलावा अगर आरोप साबित हो जाता है कि इन दंगो के पीछे ममता बैनर्जी का हाथ है, तो उसकी सरकार को बर्खास्त करके ममता को जेल भी भेजा जा सकता है और फिर बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाया जा सकता है.
source
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: