loading...

कौन से कुरान में लिखा है व्हाट्सप्प से तलाक देना, बंद करो महिला का शोषण : रोहित सरदाना



मुस्लिम महिलाओ का शोषण हुआ और महिलाओ ने शोषण से मुक्ति के लिए 
अपने ऊपर अत्याचार ख़त्म करने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, कट्टरपंथी अब सुप्रीम कोर्ट में बता रहे है की जी तीन तलाक और हलाला तो अल्लाह का आदेश है 

कट्टरपंथी साफ़ कर रहे है अपनी महिलाओं को की, तुम्हारे ऊपर जुल्म हम नहीं बल्कि अल्लाह कर रहा है कुरआन कर रहा है 

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने आज सुप्रीम कोर्ट से कहा की, तीन तलाक और हलाला तो कुरआन का आदेश है, जिसे अल्लाह ने खुद लिखा है, और पैगम्बर ने ये कुरआन लोगों को दिया है 
तीन तलाक और हलाला को खत्म करना मतलब कुरान को दुबारा लिखना है, इस से इस्लाम खतरे में आ जायेगा 

अब इसी पर एक डिबेट के दौरान वरिष्ठ पत्रकार रोहित सरदाना ने भी कट्टरपंथियों की खूब आलोचना की जो तीन तलाक के हक़ में लंबी लंबी मजहबी ज्ञान दे रहे थे 

रोहित सरदाना ने कहा की, आज मुस्लिम महिलाएं इसलिए दुखी होकर कोर्ट गयी है क्योंकि 
उनको SMS और व्हाट्सएप्प पर तीन तलाक दिया जा रहा है, उनकी जिंदगी SMS करके दूर से ही बर्बाद की जा रही है, उनको जबरन हलाला करवाना पड़ता है

किस कुरान में SMS और व्हाट्सएप्प से तीन तलाक देना लिखा गया है 
1400 साल पहले क्या SMS से तलाक दिया जाता था, क्यों नहीं मुस्लिम समाज इस तरह के तलाक को ख़त्म करता 
महिलाओं का शोषण आखिर कबतक चलेगा, और मुस्लिम देशों में जो तीन तलाक बैन हुआ है, वो मुस्लिम देश इस्लाम विरोधी है, भारत के कट्टरपंथियों का दोहरा रुख महिलाओं की जिंदगी बर्बाद कर रहा है 
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: