योगी सरकार बूचड़खानों (कसाईखाने) के खिलाफ सख्त मुहीम चला रही है. सभी गैरकानूनी बूचड़खाने (कसाईखाने) बंद किये जा रहे हैं. इसके बाद भी यह कहा जा रहा है कि कुछ दिनों बाद ये मुहीम और बूचड़खाने फिर खुलने लगेंगे.
लेकिन भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी इससे निपटने की तयारी में हैं. योगी के सबसे बड़े अभियान को नयी धार देने के लिए भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी गोहत्या पर फांसी की सजा के प्रावधान का विधेयक लेकर आये हैं. राज्यसभा सांसद स्वामी ने शुक्रवार को उच्च सदन में गौ संरक्षण विधेयक, 2017 पेश किया.
इस विधेयक में गायों की संख्या सुनिश्चित करने और गौहत्या पर प्रतिबंध लगाने के लिए संविधान के अनुच्छेद 37 और 48 का अनुपालन सख्ती से कराने के लिए एक प्राधिकरण के गठन की मांग की गयी है. इस निजी विधेयक के मुताबिक, गोहत्या के मामले में आरोपी को मौत की सजा देने का प्रावधान है.
योगी जी ने कहा गौहत्या पर फांसी की सजा मिलनी चाहिए , अगर आपको भी लगता है ये कानून सही है तो तुरंत वोट कर बताये ? वोट आवश्यक है।
क्या गौहत्या पर फांसी के प्रावधान का कानून बनना चाहिए ?
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: