अब आप अपने बैंक खाते से जितना चाहें रुपये निकाल सकते हैं। रिजर्व बैंक ने रविवार को कहा कि 13 मार्च से नकद निकासी की सीमा समाप्त कर दी गई है। अब जितना चाहें उतना कैश निकाल सकते हैं। आरबीआई ने उम्मीद जताई है कि अगले महीने नकदी की आपूर्ति पूरी तरह सामान्य हो जाएगी।
गौरतलब है कि इससे पहले 20 फरवरी को सप्ताह में 24000 की निकासी की सीमा को बढ़ाकर 50000 रुपये कर दिया गया था। रिजर्व बैंक ने कहा कि होली के अगले दिन से बचत खाते सहित सभी तरह की निकासी की सीमा पूरी तरह समाप्त कर दी जाएगी। करंट अकाउंट से निकासी की सीमा 1 फरवरी को ही समाप्त कर दी गई थी।
0 comments: