
योगी आदित्यनाथ अपने धाकड़ अंदाज़ के लिए जाने जाते रहे हैं और हाल के दिनिं में उनके द्वारा लिए गए फैसलों में हिंदुत्व की झलक भी दिखती है | मुसलमानों के खिलाफ लिए फैसले की वजह से मुसलमानों के अन्दर और खासकर उत्तर-प्रदेश के मुसलमानों में काफी रोष भर गया है |
लगातार योगी जी पर हमले में राजनेताओं से ज्यादा मौलाना लोग आगे हैं और योगी जी हमेशा से ऐसे लोगों को उनकी औकात के मुताबिक जवाब देते रहे हैं | योगी जी भले ही हिन्दू-वादी नेता हैं लेकिन िफ़र भी वो हर वर्ग की भलाई और अच्छाई के लिए अच्छे से अच्छे फैसले रहते हैं |

जब से योगी आदित्यनाथ UP के मुख्यमंत्री बने हैं, तब से फेसबुक और यूट्यूब पे योगी आदित्यनाथ पे जुबानी हमला करने वाले लोगों की बाढ़ आ गई है. योगी जी की लोकप्रियता से बौखलाए कई राजनीतिक पार्टियों के लोग, मीडिया का एक चुंनिदा वर्ग और गुमराह मुलिस्म धर्मगुरु योगी आदित्यनाथ को जानबूझ के बदनाम करने के हथकंडे अपना रहे हैं.
अभी हाल ही में यूट्यूब पे एक ऐसा विडियो देखने में आया है जिसमे योगी आदित्यनाथ को एक इमाम धमकी देते हुए कह रहा है की हमारी मस्जिद में कोई नहीं घुस सकता, और योगी आदित्यनाथ एक फिरकापरस्त इंसान है, जो जान बूझ के देश में माहौल खराब कर रहा है. बहरहाल मौलाना साब ने आज़म खान, अबु आज़मी, और जाम मस्जिद के शाही इमाम का नाम नहीं लिए जो पिछले ३ दशकों से मुसलमानो को गुमराह करके बेवक़ूफ़ बनाते आये हैं…देखें विडियो , एक इमाम किस तरह से योगी जी को धमकी दे रहा है और कह रहा है …तेरे में हिम्मत है तो लुधियाना आ के दिखा |
0 comments: