
लखनऊ। यूपी में योगी सरकार के आते ही कई तरह के बदलाव देखने को मिल रहे हैं। सरकार क्राइम को रोकने के लिए कई सख्त कदम उठा रही है। पहले एंटी रोमियो दल के जरिए स्कूल-कॉलेजों के बाहर लड़कियों से होने वाली खेड़छाड़ पर लगाई और अब सीएम योगी ने ऐसा रास्ता निकाला है जिससे आपकी शिकायत सीधे सीएम तक पहुंचेगी।
योगी का संकल्प: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘एक बड़ी योजना के साथ हम कार्य प्रारंभ करने वाले हैं. उत्तर प्रदेश का कोई व्यक्ति चाहे वह किसी तबके या क्षेत्र का हो, कभी भी अपने को उपेक्षित महसूस नहीं करेगा.’’ उन्होंने कहा कि सरकार निरंतर कार्य कर रही है. कुछ निर्णय लिये लेकिन हो सकता है कि तमाम लोग तमाम प्रकार की बातें कर रहे हों. ‘‘सबको बताना चाहता हूं कि भाजपा के लोक कल्याण संकल्प पत्र में जो बातें कही हैं, हम अक्षरश: उनका अनुपालन करेंगे.
साथ ही कैलाश मानसरोवर भवन के निर्माण का भी वादा किया. अपने भाषण में सीएम योगी ने कानून व्यवस्था को लेकर लोगों को भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है.
गुंडे माफिया यूपी छोड़कर चले जाएं : यूपी की कमान संभालने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहली बार गोरखपुर पहुंचे हैं और जबसे वो गोरखपुर पहुंचे हैं उनके सख़्त तेवर सामने आ रहे हैं. उन्होंने अपराधियों को साफ़ शब्दों में कहा है कि सत्ता के संरक्षण में पलने वाले गुंडे माफ़िया यूपी छोड़कर चलें जाएं, वरना अंजाम भुगतने को तैयार रहें
योगी सरकार की पहल, जारी किया नंबर : सीएम योगी आदित्यनाथ ने अब जनता के लिए एक व्हाट्सऐप नंबर जारी किया है। इस नंबर पर किसी भी तरह की समस्या या शिकायत की सूचना दर्ज कराई जा सकेगी। साथ ही उन्होंने यह भी वादा किया कि दर्ज हुई शिकायतों पर तीन घंटों में कार्रवाई भी की जाएगी। आने वाली सभी शिकायतों पर सीएम योगी की ख़ास नजर रहेगी।
इस सुविधा के लिए मोबाइल नंबर 09454404444 नंबर जारी किया गया है। सरकार की ओर से कहा गया है कि जनता अपनी शिकायत इस नंबर पर व्हाट्सऐप मैसेज भेजकर कर सकती है। अधिकारी तुरंत इस पर ऐक्शन लेंगे
उत्तर प्रदेश में सत्ता संभालने के महज दस दिनों के अंदर ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का काम बोलता दिख रहा है. योगी सरकार ने इस दौरान बिना एक रुपया खर्च किए दर्जनों ऐसे फैसले कर दिए हैं, जिनका असर पूरे उत्तर प्रदेश में दिखाई भी देने लगा है.
बूचड़खानों के खिलाफ कार्रवाई और एंटी रोमियो स्क्वायड तो चर्चा का विषय बने ही हुए हैं, योगी सरकार ने तंत्र में कार्यप्रणाली और व्यवस्था परिवर्तन को लेकर भी कई कड़े फैसले ले लिए हैं. खास बात ये है कि अभी तक यूपी सरकार ने एक भी कैबिनेट मीटिंग नहीं बुलाई है.

उत्तर प्रदेश में सत्ता संभालने के महज दस दिनों के अंदर ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का काम बोलता दिख रहा है.
सीएम योगी और उनकी टीम व्यवस्था सुधार के लिए कई आयामों पर एक साथ काम करती दिख रही है. चाहे वह सुरक्षा के नाम राजनेताओं के इर्द गिर्द बेवजह की पुलिसकर्मियो की भीड़ की समीक्षा हो या पारदर्शिता लाने के लिए अधिकारियों और नेताओं पर संपत्ति की जानकारी सार्वजनिक करने का निर्देश हो. सीएम योगी हर छोटी से छोटी बात को इंगित कर रहे हैं और दर्शाते दिख रहे हैं कि उनकी नजर में सब है.
कार्यप्रणाली में सुधार
सीएम योगी और उनकी टीम द्वारा कार्यप्रणाली में सुधार को लेकर अहम निर्देशों में सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर सही समय पर अस्पताल पहुंचे, कर्मचारी, अधिकारी और मंत्री समय से अपने विभाग में पहुंचे. इसके अलावा ऐलान किया गया है कि अच्छी छवि वालों को सरकारी ठेकों में प्रमुखता से जगह दी जाएगी.
शिक्षा के क्षेत्र में अध्यापक गुरु-शिष्य की परंपरा को मजबूती दें. अध्यापक स्कूल में टी-शर्ट, जींस न पहनें. साथ ही सभी अध्यापक स्कूल में बेवजह मोबाइल फोन के इस्तेमाल से बचें. स्कूलों में अध्यापकों की शत-प्रतिशत हाजिरी होनी चाहिए.
इसी क्रम में सभी मंत्री हर हफ्ते अपने विभागों की फाइलों की सूची बनाएंगे. कोई भी मंत्री अपने विभागों से सम्बंधित फाइलों को घर नहीं ले जा सकता है.
बिजली क्षेत्र में गांवों में चौबीस घंटे बिजली पहुंचाने की तैयारी के निर्देश जारी हो गए हैं. साथ ही कहा गया है कि ट्रांसफार्मर फुंकने के बाद अधिकारी खुद मौके पर पहुंचकर अपनी देख-रेख में बदलवाएं.
सभी सरकारी दफ्तरों में स्वच्छता का विशेष ख्याल रखा जाये. सरकारी दफ्तरों में पॉलिथीन के प्रयोग पर रोक, दफ्तरों में पान-गुटखा आदि पर बैन लगा दिया. नागरिक घोषणा पत्र के जरिये लोगों की समस्याओं को जल्द से जल्द सुलझाया जाए. सरकारी फाइलों का निस्तारण जल्द हो.
इसके अलावा प्रदेश के हर थाने में एंटी-रोमियो स्क्वाड का गठन किया गया.किशोरियों से छेड़छाड़ के मामले के लिए पूरी तरह से अधिकारी जिम्मेदार होंगे. सहमति से एक साथ बैठे युवक-युवतियों को पुलिस परेशान न करे.
सभी पुलिस थानों में एक महिला और पुरुष पुलिस रिसेप्शन में मौजूद हो, फरियादियों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था की जाए. साइबर क्राइम अपराधों की रोकथाम के लिए ब्लूप्रिंट तैयार किया जाये. सूबे में महिला पुलिस कर्मियों की संख्या को बढ़ाया जाए.
व्यवस्था में बदलाव
योगी सरकार ने ऐलान कर दिया है कि प्रदेश में 3000 नई मेडिकल शॉप्स खुलवाई जाएंगी, जहां सस्ती दरों पर जेनरिक दवाई मिलेंगी. स्वास्थ्य विभाग को ऐप बनाने को कहा गया है. ताकि मरीजों को इससे सुविधा मिले.
यही नहीं आगरा, इलाहाबाद, मेरठ, गोरखपुर, झांसी में मेट्रो के लिए जल्द डीपीआर तैयार किए जाने के आदेश भी सीएम योगी ने दे दिए हैं.
उन्होंने ऐलान किया है कि सरकार किसानों का शत-प्रतिशत अनाज खरीदेगी. अनाज के क्रय के लिए सरकार छत्तीसगढ़ का मॉडल अपनाएगी. वहीं सभी शुगर मिलें को निर्देश हैं कि गन्ना खरीद के 14 दिनों के भीतर उसका भुगतान सुनिश्चित करें. प्रदेश की सभी सहकारी समितियों को फिर से कार्य करने योग्य बनाया जायेगा.
प्रदेश का आवास विकास विभाग अब प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत काम करेगा. साथ ही निर्देश दिए हैं कि सरकारी दफ्तरों के कमरों में सीसीटीवी कैमरा लगाये जाएंगे. बायो मेट्रिक मशीनों से सरकारी दफ्तरों में उपस्थिति दर्ज कराई जाएगी.
0 comments: