योगी आदित्यनाथ ने जब से ही यूपी सीएम की गद्दी संभाली है तभी से हर पार्टी हर न्यूज़ चैनल हर आम और खास आदमी की नज़रे चौबीसों घंटे उनपर ही टिकी हुई हैं| महज कुछ दिनों के ही कार्यकाल में सीएम योगी के नेतृत्व में यूपी में इतनी बदलाव देखे जा चुके हैं जितनी आजतक यूपी या की भी राज्य ने किसी भी नेता के प्रतिनिधित्व में नहीं देखा होगा|

जहाँ अभी तक विपक्षी पार्टियाँ पीएम मोदी और उनके देश हित में लिए गए कड़े फैसले के सदमे से उबर भी नहीं पाए थे वहीँ सीएम योगी का सत्ता में आ जाना और एक के बाद एक कड़े फैसले लेकर सबको चौंका देना ज़ाहिर तौर पर उनके लिए हज़म कर पाना नामुमकिन है|
जहाँ अभी तक विपक्षी पार्टियाँ पीएम मोदी और उनके देश हित में लिए गए कड़े फैसले के सदमे से उबर भी नहीं पाए थे वहीँ सीएम योगी का सत्ता में आ जाना और एक के बाद एक कड़े फैसले लेकर सबको चौंका देना ज़ाहिर तौर पर उनके लिए हज़म कर पाना नामुमकिन है|
इन सब बातों से परे यूपी के दबंग सीएम योगी आदित्यनाथ के बारे में क्या ये जानते हैं कि योगी आदित्यनाथ एक रिवॉल्वर और राइफल जैसा हथियार हमेशा रहता है। योगी आदित्यनाथ के पास 1 लाख रुपये का रिवॉल्वर है और उसके साथ वाली एक राइफल है जिसका मूल्य 80,000 है। ऐसे में जब योगी से आप की अदालत कार्यक्रम में पूछा गया कि वो अपने साथ ऐसे घातक हथियार क्यों रखते है? आप एक योगी है और एक योगी को ऐसे हथियार नहीं रखने चाहिए तब इस सवाल पर बहुत जबरदस्त तरीके से योगी जी ने एक अद्भुत जवाब दिया।
देखिये वीडियो:
वीडियो में जिस शानदार तरीके से रजत शर्मा के इस सवाल पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, “हिंदू शास्त्र और शास्त्र में विश्वास करते हैं।” उसके बाद तो पूरा स्टूडियो तालियों और सीटियों की आवाज़ से गूँज उठा|
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: