यूपी के बरेली जिले में एक मामला सामने आया है। दरअसल एंटी रोमियो स्क्वॉड को लीड कर रही ट्रेनी आईपीएस रवीना त्यागी जब बरेली कॉलेज के बाहर खड़े लड़के से पूछताछ करने गईं, तो सिगरेट पी रहे लड़के ने उनके साथ कुछ ऐसा किया जो वाकई में शर्मनाक था।
आईपीएस रवीना ने बताया कि मैं टीम के साथ बरेली कॉलेज में लड़कियों से बात कर रही थी। उस वक्त कॉलेज के बाहर स्थित सिगरेट की दुकान पर कुछ लड़के खड़े दिखे। वे कॉलेज की ओर इशारा करके बात कर रहे थे।
लड़कियों ने भी शिकायत की कि आए-दिन यहां लड़के वहां खड़े होकर तंज कसते हैं। इसके बाद मैं कॉलेज से बाहर निकलकर उन लड़कों से पूछताछ करने पहुंची तो वे उस वक्त सिगरेट पी रहे और एक लड़के ने रौब दिखाते हुए मेरे मुंह पर सिगरेट का धुआं छोड़ा। उसके साथ खड़े अन्य लड़के भी रौब दिखाने लगे क्यूंकि मैं सिविल ड्रेस में थी, इसलिए वो मुझे पहचान नहीं सके। इसके बाद उन 4 मनचलों को हिरासत में ले कर अच्छा सबक सिखाया गया।
0 comments: