जियो की फ्री सर्विस यानी हैप्पी न्यू इयर ऑफर 31 मार्च को खत्म हो रहा है। इसके पहले आपके पास जियो के हैप्पी न्यू इयर ऑफर को जारी रखने के लिए जियो प्राइम मेंबरशिप है, लेकिन अब सवाल ये है कि यदि आप जियो की प्राइम मेंबरशिप नहीं लेते हैं तो आपको क्या फायदे होंगे और क्या नुकसान होंगे। चलिए जानते हैं।
फायदे और नुकसान से पहले ये जानना जरूरी है कि आखिर जियो प्राइम मेंबरशिप है क्या। प्राइम मेंबरशिप रिलायंस जियो का एक ऐसा प्लान है जिसके साथ कंपनी ज्यादा का वादा कर रही है। दूसरे शब्दों में कहें तो जियो प्राइम मेंबर को 31 मार्च के बाद 1 साल तक वीवीआईपी सुविधाएं मिलेंगी।
इससे अलग जियो के नॉन प्राइम मेंबर की बात करें तो इनके साथ कंपनी ज्यादा का वादा नहीं कर रही है यानी नॉन प्राइम मेंबर को जो सेवाएं मिलेंगी वे प्राइम मेंबर को मिलने वाली सेवाओं से बहुत कम होंगी। हालांकि इसका मतलब ये नहीं है कि कंपनी इनके साथ सौतेला रवैया अपनाएगी।
यदि आपने जियो की प्राइम मेंबरशिप नहीं ली है तो कोई बात नहीं। इसमें आपका नुकसान तो नहीं है लेकिन प्राइम मेंबर के मुकाबले आपको केवल डाटा कम मिलेगा। बाकी सभी सुविधाएं मिलेंगी।
जैसे- मैसेज, वॉयस कॉलिंग, रोमिंग फ्री। तुलना करें तो 303 रुपये वाले प्लान में प्राइम मेंबर को जहां 28 दिन के लिए 28 जीबी डाटा मिलेगा, वहीं नॉन प्राइम को इतने ही रुपये के रिचार्ज पर सिर्फ 2.5 जीबी डाटा मिलेगा।अब यहां गौर करने वाली बात ये है कि चाहे आप जियो प्राइम के मेंबर हों या नॉन प्राइम आपको हर महीने रिचार्ज करवाने ही होंगे, नहीं तो आपको कोई भी सेवाएं नहीं मिलेंगी।
जैसे- यदि आप 90 दिनों तक कोई रिचार्ज नहीं करवाते हैं तो आपका सिम बंद भी हो सकता है। इसके अलावा यदि 31 मार्च के बाद आप कोई भी रिचार्ज नहीं करवाते हैं तो ट्राई द्वारा दिए गए समय यानी 31 मार्च के बाद आप सिम बंद हो सकता है।
0 comments: