योगी सरकार आने से यूपी में सब कुछ बदलता हुआ नजर आ रहा है !
उत्तर प्रदेश में अब नई सरकार आ चुकी है सरकार भी नई और मुख्यमंत्री भी नए और इसका साफ़ साफ़ असर पुलिस अफसरों में दिखने लगा है। यूपी के कल्याणपुर में हार्डवेयर कारोबारी के घर में घुसकर पत्नी, उनकी दो बेटियों से छेड़छाड़, मारपीट की घटना को हल्के में निपटाने में जुटी पुलिस पीड़ित पक्ष के सीएम को ट्वीट के बाद हरकत में आ गए।जो पुलिस पहले घटना को ऐसे ही निपटाने में लगी थी अब वो इस पर कारवाई करने में जुट गयी है.
पुलिस के इस रवैये से एक बात तो साफ हो चुकी है की समाजवादी पार्टी के राज में पुलिस अपने कामों को लेके बिल्कुल सुस्त थी लेकिन योगी राज में अब ऐसा नहीं होगा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दफ्तर को जैसे ही इस परिवार को हो रही परेशानी का पता चला तो मुख्यमंत्री दफ्तर से आदेश आने के बाद कार्यवाहक एसएसपी कई पुलिस अफसरों केे साथ खुद पीड़ित के घर पहुंचे और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर एफआईआर तरमीम करने के निर्देश दिए। यही नहीं आननफानन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी शुरू हो गई।यही तो हैं अच्छे दिनों का मजा जो यूपी में अब वहां के लोगों को देखने को मिल रहे हैं.
पीड़ित परिवार का कहना है की उनका पड़ोसी सुजीत गौतम दबंग किस्म का है। दो साल से किसी न किसी बात पर उसके साथ हमारा विवाद हो रहा था। हर बार पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती थी। 13 मार्च को होली के दिन सुजीत बेटे रोहन व चार साथियों के साथ शराब के नशे में उनके घर में घुस आया। सभी बेटियों से छेड़छाड़ करने लगे।
लेकिन अब मुख्यमंत्री योगी जी की वजह से इस परिवार के अच्छे दिन वापिस लौट आए हैं
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: