सेक्युलर मीडिया इस तरह की खबर को कहाँ गायब कर देती है, ये उनके दर्शको को जरूर पूछना चाहिए
जो लोग इन मीडिया वालो को देखते है, इनके अख़बार खरीदते है और मीडिया वालो को करोडो का मुनाफा पहुंचाते है
पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में पुलिस ने एक 35 साल के हिन्दू युवक अयान पटनायक को तृणमूल नेता के कहने पर पहले गिरफ्तार किया, फिर उसे नंदीग्राम पुलिस स्टेशन में बुरी तरह टॉर्चर किया
अयान कोई कमजोर सा युवक नहीं था, पर उसको इतनी बुरी तरह टॉर्चर किया गया
की उसे कोल्कता के अप्पोलो अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, जहाँ उसकी मौत हो गयी
कोई मीडिया नहीं, कोई इन्साफ दिलाने वाला नहीं
अब जानिये अयान पटनायक को ममाता पुलिस ने गिरफ्तार कर मार क्यों डाला
पश्चिम बंगाल का नंदीग्राम मुस्लिम बहुल इलाका है, जहाँ हिन्दुओ को न पूजा करने का अधिकार और अन्य तरह के अत्याचार
पश्चिम बंगाल में वैसे ये आम सी बात हो चुकी है, जहाँ भी मुस्लिम अधिक है वहां हिन्दुओ को पूजा तक नहीं करने दिया जाता, अयान पटनायक यही बर्दास्त नहीं कर सका
और हिन्दुओ के बेसिक अधिकारों के लिए उसने आवाज उठाई, संविधान ने तो सभी को धार्मिक आज़ादी दी है
पर हिंदुओ के अधिकारों का बंगाल में बुरी तरह शोषण किया जाता है
अयान पटनायक ने इसके खिलाफ आवाज उठाई तो तृणमूल नेता ने पुलिस बुलाकर गिरफ्तार करवा दिया
और पुलिस ने पीट पीट कर अयान पटनायक को मार डाला
और तमाम मीडिया, मानवाधिकार वाले इनके मुँह में दही जम गयी
0 comments: