loading...

ब्रेखिंग : अगर आपके पास हैं एक से ज्यादा बैंक खाते है तो ये खबर आपके लिए बहुत ही जरूरी है...

Image result for all बैंक
कई सारे बैंक अकाउंट रखना हर हर किसी की आदत बन गई है हालाँकि कभी कभी इससे बहुत फायदा भी होता है. अभी नोटबंदी के समय काफी हद तक लोगों को इसका फायदा हुआ था जब लोगों ने अपने अपने नोट बदलवाए थे. लेकिन अब इस नीति से नुक्सान होने की नौबत आ गई. अब ज्यादा बैंक अकाउंट आपके लिए जेब ढीली करने का सबब भी बन सकते हैं.
अक्सर देखा जाता है कि व्यापारी वर्ग इस प्रकार के मल्टिपल अकाउंट रखते है क्यूंकि उनको एक दिन में कई ट्रांजेक्शन करने पड़ते है.  अगर कोई व्यक्ति सैलरी पर काम करता है और उसके बाद एक से अधिक बैंक अकाउंट हैं तो उसे शायद इस बारे में सोचना पड़ ही सकता है  क्यूंकि बैंको ने अपने मेंटिनेंस चार्ज (सर्विस चार्ज) में कुछ बदलाव किया है .इसलिए अगर आप सैलरी कर्मचारी है और एक से अधिक अकाउंट रखते है तो आपको बैंको द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के बारे में जानना बहुत जरुरी है !
शहरों में एक अकाउंट में अधिकतम सीमा 25 हजार रखी गई है .और अन्य जगहों पर इसको 5 से से 10 हजार के बीच तक रखा गया है .अगर आपके पास 5 अलग अलग अकाउंट है तो 5 हजार के हिसाब से आपको 5 अकाउंट में कुल 25,000 रूपये सिर्फ मेंटिनेंस के नाम पर रखना पड़ेगा .
बैंको के नए सर्विस चार्ज अधिकतर बैंक आपके सेविंग अकाउंट को एक्टिव रखने का भी चार्ज लेते है .क्यूंकि अकाउंट खोलने के बाद डेबिट कार्ड, SMS सर्विस, एटीएम के प्रयोग करने का भी चार्ज लिया जाता है .इसलिए आपने अकाउंट में मिनिमम बैलेंस से भी कम पैसा हुआ .तो आपको उसके ऊपर सर्विस चार्ज देना पड़ेगा .इसलिए अगर आपके पास एक से ज्यादा अकाउंट है .तो सब अकाउंट में आपको मिनिमम बैलेंस रखने के लिए भी पैसा खर्च करना पड़ेगा .अगर आप मिनिमान बैलेंस रखने में असमर्थ होते है तो बैंको द्वारा अपने ग्राहक की क्रेडिट रेटिंग घटा दी जाती है !
नकद का अभावएक से ज्यादा अकाउंट रखने पर आपको उतना ही ज्यादा मिनिमम बैलेंस भी रखना पड़ेगा .इसलिए आपका अधिकतर पैसा अपने अकाउंट को मेंटेन करने में ही लग जाता है .इस पैसे से आप कुछ अन्य सुविधाये खरीदने से वंचित हो जाते है .जैसे म्युचूअल फंड्स, एफडी आदि .इस सुविधाओ से ज्यादा से ज्यादा लाभ कमाया जा सकता है .पर मिनिमम बैलेंस रखने के कारण आपका वो पैसा उपयोग में नहीं आ पाता .इसलिए सैलरी कर्मचारी के लिए एक से ज्यादा अकाउंट रखने के फायदे कम नुकसान ज्यादा होता है . 
loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments: