योगी सरकार ने जब से अस्तित्व में आई है तभी से हर एक विभाग में काम की गति तेज हो गई है. इसके साथ ही योगी सरकार लगातार हर मुद्दे पर और योजना का विश्लेषण कर रही है .
अब ताजा फैसले में उत्तर प्रदेश के हज यात्रियों के लिए भी पुराने नियमों में संसोधन करने पर विचार किया जा रहा है . योगी सरकार में हज यात्रियों के लिए पारदर्शिता लाते हुए सभी को यात्रा का लाभ देने पर सहमती बन रही है.
इस योजना के तहत अब सभी मुस्लिम यात्रियों को आधार कार्ड से जोड़ा जायेगा. इससे यह लाभ होगा कि सभी यात्रियों का ऑनलाइन रिकॉर्ड रहेगा . इसके लिए योगी सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री मोहसिन रजा का कहना है कि हज के लिए जो भी आवेदन आएगा उसे आधार कार्ड से जोड़ने का नियम बनाया जा रहा है. जिससे पता चल जायेगा कि हज यात्रा करने वाला यात्री पहली बार हज के लिए जा रहा है या उसने पहले भी हज किया हुआ है.
अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने अपने बयान में कहा है कि यूपी सरकार “सबके साथसबका विकास” के वायदे पर सरकारी तंत्र में ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ कार्य करने के लिए वचनबद्ध है . यूपी सरकार के इस फैसले का केंद्र सरकार के केन्द्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख़्तार अब्बास नकवी ने स्वागत भी किया है . और कहा है ये यूपी सरकार द्वारा अल्पसंख्यको के लिए उठाया गया पारदर्शी कदम है
मोहसिन रजा ने यूपी की जनता को अपील भी की है कि यूपी के अमीर हज यात्री सरकार द्वारादी जाने वाली हज सब्सिडी को स्वतः ही छोड़ने की कृपा करे . जिससे गरीब मुस्लिम को भी हज यात्रा करने की सुविधा मिल सके.
अव जिस तरह से योगी सरकार मुसलमानों के लिए अपना समर्पण दिखा रही है उससे तमाम सेकुलर पंडित की दूकान बंद हो सकती है की क्यूंकि अपने वादे के मुताबिक उत्तर प्रदेश समानता का शासन कर रही है.
0 comments: